Advertisment

MP में शराबी SI की गुंडागर्दी: कार चालक को पीटा, हाथ जोड़े पर महिला-बच्चों तक को नहीं बख्शा, दीं गालियां, देखें वीडियो

Damoh SI Viral Video: मध्य प्रदेश के दमोह में नशे में धुत पुलिसवाले ने अस्पताल चौराहे पर फैमिली के साथ की मारपीट। महिला-बच्चों को चांटे मारे, लोगों ने किया विरोध।

author-image
Vikram Jain
MP में शराबी SI की गुंडागर्दी: कार चालक को पीटा, हाथ जोड़े पर महिला-बच्चों तक को नहीं बख्शा, दीं गालियां, देखें वीडियो

हाइलाइट्स

  • दमोह में नशे में धुत ASI की गुंडागर्दी, की मारपीट
  • शराबी SI ने कार सवार महिला-बच्चों तक को पीटा
  • एसआई ने कार रुकवाकर लोगों से की मारपीट
Advertisment

Damoh SI Viral Video: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पुलिस की वर्दी शर्मसार हो गई जब एक एसआई ने शराब के नशे में एक परिवार के साथ सरेआम मारपीट कर गालियां दीं। एक परिवार की कार से थूक के छींटे पड़ने पर गुस्साए एसआई ने पहले ड्राइवर को पीटा और फिर कार रुकवाकर पूरे परिवार को निशाना बनाया। एसआई के इस अभद्र व्यवहार को जिसने देखा वह हैरान रह गया, लोगों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए दमोह पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मामले से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

शराबी पुलिसवाले का हंगामा, परिवार से मारपीट

दरअसल पूरी घटना मंगलवार रात 10:30 बजे की है। दमोह कोतवाली में पदस्थ एसआई योगेंद्र गायकवाड़ नशे की हालत में अस्पताल चौराहे पर कार सवार एक परिवार पर टूट पड़े। जबलपुर से टीकमगढ़ जा रहे इस परिवार में शामिल कार चालक युवक के कार से थूक दिया था, इस दौरान कार से थूक की छींटे एसआई पर ऊपर आ गए, जिसके बाद गुस्साए एसआई ने पहले जेल चौराहे पर ड्राइवर को पीटा और फिर पीछा कर कार को रोका।

महिला और बच्चों तक को नहीं छोड़ा, खींचे बाल, मारे चांटे

कार में मौजूद महिला और चार बच्चे लगातार हाथ जोड़कर गुहार लगाते रहे, लेकिन नशे में धुत एसआई ने उनकी एक न सुनी। उन्होंने कार में सवार लोगों के बाल खींचे और उन्हें थप्पड़ मारे और गालियां दीं। इस दौरान महिला हाथ जोड़कर जाने की गुहार लगाते रही और बच्चे भी रोते रहे, लेकिन पुलिस वाले का गुस्सा शांत नहीं हुआ। एसआई की गुंडागर्दी का वीडियो भी सामने आया है।

Advertisment

लोगों ने किया विरोध, हरकत में आए अधिकारी

घटना देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और लोगों ने एसआई के इस अभद्र व्यवहार का विरोध जताया, साथ ही पीड़ित परिवार की मदद की। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, लोगों ने "दमोह पुलिस मुर्दाबाद" लगाए, हंगामा बढ़ता देख कोतवाली टीआई मनीष कुमार मौके पर पहुंचे।

SI लाइन अटैच, नहीं कराया गया मेडिकल

मामले में दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने मामले में तत्काल प्रभाव से SI योगेंद्र गायकवाड़ को लाइन अटैच कर दिया है। लेकिन मेडिकल नहीं कराया गया जिससे नशे की पुष्टि नहीं हो सकी।

ये खबर भी पढ़ें...  MP के 5 शहरों में मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट: गूंजे सायरन और छाया अंधेरा, मॉल में आग बुझाने की प्रैक्टिस, बताए सुरक्षा उपाय

Advertisment

डरे परिवार ने नहीं की शिकायत

घटना के बाद पीड़ित परिवार वहां से चला गया। परिवार के लोग इतने डरे हुए थे कि परिवार बिना किसी शिकायत दर्ज कराए ही आगे बढ़ गया। महिला तो इतनी घबराई हुई थी वह रो रही थी और कह रही थी कि वो किसी कार्रवाई में नहीं पड़ना चाहती। इस दौरान कार चालक युवक भी रो रहा था।

Operation Sindoor के बाद दिखी सियासी एकता: मोदी बोले- ये होना ही था.. ये नया भारत है; तो खड़गे ने कहा- हम सरकार के साथ..

publive-image

Operation Sindoor: पाकिस्तान के आतंकी संगठन और पीओके में बने उनके लॉन्चपैड्स पर भारत ने करारा प्रहार किया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना ने मंगलवार देर रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। बताया गया कि इस जवाबी कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertisment
damoh news damoh police Damoh SI Viral Video Drunken SI Assault MP Police Misconduct Civil Rights Violation Public Protest Police Damoh SI Yogendra Gaikwad MP SP Action Police Brutality SI Line Attached
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें