Damoh News: दमोह जिले के सतधरा डैम के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो 9वीं कक्षा की छात्राओं ने छेड़छाड़ से बचने के लिए चलती बस से कूद गई। इस घटना में दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना के बाद दोनों छात्राओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
Damoh: छेड़छाड़ से बचने के लिए चलती बस से कूदीं 2 छात्राएं…#Damoh #students #bus #escape #molestation #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/xIgU0M6i98
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 10, 2025
पिकअप पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 21 घायलों में 6 गंभीर
वहीं, नोहटा थाना क्षेत्र के पड़री के पास एक पिकअप वाहन मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हुए। इनमें से 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई घटना की जानकारी
प्रत्यक्षदर्शी मुकेश आदिवासी के अनुसार, तारादेही थाना क्षेत्र के कोटखेड़ा से एक आदिवासी परिवार रिश्तेदारों और गांव के लोगों के साथ शनिवार को कुम्हारी के कुमसी गंता समारोह में गया था। रविवार की सुबह करीब 7 बजे वे पिकअप वाहन (क्रमांक एमपी 20 जी बी 4365) से वापस लौट रहे थे। इस दौरान पड़री नाले की पुलिया के पास मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और पेड़ से टकराकर रुक गया। इससे सभी को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन कैबिन में बैठे शुभम के सीने में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल हुए लोग
इस हादसे में सीताबाई, राधा, जयरानी, लोचन, चंदा, सीमा और मायाबाई को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम राजललन बागरी जिला अस्पताल पहुंचे, जबकि नोहटा क्षेत्र से आरआई पटवारी ने घायलों की जानकारी ली।
जिला अस्पताल में रविवार को अवकाश के चलते केवल एक इमरजेंसी डॉक्टर की ड्यूटी थी। बाद में अन्य डॉक्टरों को बुलाया गया और एक्सरे व प्लास्टर कक्ष खोले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-
प्रेमी जोड़े के प्यार में परिवार का अड़ंगा, कोर्ट में जाकर की शादी, अब जान बचाकर भाग रहा दंपती