Advertisment

Damoh Road Accident : शादी से लौट रहा परिवार हादसे का हुआ शिकार, 11 यात्री घायल,5 की हालत गंभीर

देर रात करीब दो बजे दमोह जबलपुर Damoh Road Accident स्टेट हाइवे पर एक सड़क हादसे में ग्यारह लोग घायल हुए है, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बानी हुई है।

author-image
Bansal News
Damoh Road Accident : शादी से लौट रहा परिवार हादसे का हुआ शिकार, 11 यात्री घायल,5 की हालत गंभीर

दमोह। देर रात करीब दो बजे दमोह जबलपुर Damoh Road Accident स्टेट हाइवे पर एक सड़क हादसे में ग्यारह लोग घायल हुए है, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बानी हुई है। दमोह के एसपी एम नगर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद गुप्ता परिवार मिनी यात्री बस से जबलपुर जा रहे थे तभी दमोह जिले के नोहटा थाने के तहत अभाना के पास मिनी बस और सामने से आ रही एक जीप में टक्कर हुई और अनियंत्रित होकर मिनी बस एक खेत में पलट गई।

Advertisment

छह लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया
बस में सवार जबलपुर निवासी पंद्रह लोगों में से ग्यारह लोगों को चोटें आई है जिन्हें दमोह के जिला अस्पताल लाया गया जहां पांच लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है, जबकि छह लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। घायलों में महिलायें और बच्चे भी शामिल है। बस हादसे के बाद नोहटा पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की गई है।

bus injured 11 passengers injured 5 in critical condition Accident State Highway critical condition Damoh Road Accident Damoh Road Accident news damoh sp Gupta family Jabalpur Damoh Road Jabalpur in a mini passenger road accident on Damoh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें