हाइलाइट्स
-
बैंककर्मी ने लूट की रची साजिश
-
हथियार के दम 5 बदमाशों ने पर लूटा था बैंक
-
दोस्तों के साथ मिलकर लूटे 41 लाख
Damoh Crime News: मध्य प्रदेश के दमोह से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जिले के एक बैंक में हुई लूट का मास्टरमाइंड उसी बैंक में काम करने वाला शख्स निकला। कमाल की बात तो ये कि उसी कर्मचारी ने पुलिस के पास जाकर बैंक में लूट की शिकायत दर्ज कराई।
आपको बता दें कि बीते दिन मंगलवार को देर शाम फतेहपुर मध्यांचल ग्रामीण बैंक में 41 लाख की लूट हुई थी। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस तुरंत जांच में जुट गई। कुछ ही घंटों में इस साजिश का खुलासा कर दिया।
MP News: दमोह में बैंक में 40 लाख की लूट का खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार#damohnews #damohloot #MPNews #madhyapradeshnews pic.twitter.com/CTeGf11HoW
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 15, 2024
हथियार के दम 5 बदमाशों ने पर लूटा था बैंक
पुलिस ने इस मामले में बैंक के एक कर्मचारी के साथ 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। साथ ही लूट के पूरे पैसे भी बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, दमोह के फतेहपुर मध्यांचल ग्रामीण बैक में 5 बदमाशों ने हथियार के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट के वक्त लुटेरों ने एक बैंक कर्मचारी पर हमला भी किया था। लुटेरों ने बैंक से करीब 41 लाख रूपए लूटे थे। इसकी सूचना मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। लूट की सूचना पुलिस ने इस मामले की तैकीकात करना शुरू कर दिया था।
ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड
आरोपी ने फिल्मी अंदाज में दिया था वारदात को अंजाम
लूट के इस मामले में जब पुलिस ने मौके का मुआयना किया तो उसे नाली में 100-100 के नोट की 2-3 गड्डी दिखी। इसके बाद CCTV फुटेज खंगाले गए तो पुलिस को कुछ शक हुआ। शक के आधार पर जांच की गई। कमाल की बात ये कि जिस बैंक कर्मचारी ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, वही इसका मास्टरमाइंड निकला। आरोपी ने इस लूट की योजना फिल्मी अंदाज में बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने जब बैंककर्मी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने सारे राज उगल दिए। पुलिस ने आरोरी के साथ उसके 2 साथियों को भी हिरासत में लिया है। इसके साथ ही 41 लाख रूपए भी बरामद किए।
ये खबर भी पढ़ें: दमोह में बैंक लूट का खुलासा: बैंककर्मी ही निकला मास्टरमाइंड, दोस्तों के साथ मिलकर लूटे 41 लाख, 3 आरोपी गिरफ्तार