Advertisment

दमोह में बैंक लूट का खुलासा: बैंककर्मी ही निकला मास्टरमाइंड, दोस्तों के साथ मिलकर लूटे 41 लाख, 3 आरोपी गिरफ्तार

Damoh Crime News: दमोह में बैंक लूट का खुलासा: बैंककर्मी ने ही रची थी लूट की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा, 41 लाख बरामद

author-image
Preetam Manjhi
दमोह में बैंक लूट का खुलासा: बैंककर्मी ही निकला मास्टरमाइंड, दोस्तों के साथ मिलकर लूटे 41 लाख, 3 आरोपी गिरफ्तार

हाइलाइट्स

  • बैंककर्मी ने लूट की रची साजिश
  • हथियार के दम 5 बदमाशों ने पर लूटा था बैंक
  • दोस्तों के साथ मिलकर लूटे 41 लाख
Advertisment

Damoh Crime News: मध्य प्रदेश के दमोह से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जिले के एक बैंक में हुई लूट का मास्टरमाइंड उसी बैंक में काम करने वाला शख्स निकला। कमाल की बात तो ये कि उसी कर्मचारी ने पुलिस के पास जाकर बैंक में लूट की शिकायत दर्ज कराई।

आपको बता दें कि बीते दिन मंगलवार को देर शाम फतेहपुर मध्यांचल ग्रामीण बैंक में 41 लाख की लूट हुई थी। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस तुरंत जांच में जुट गई। कुछ ही घंटों में इस साजिश का खुलासा कर दिया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1790582492337938821

हथियार के दम 5 बदमाशों ने पर लूटा था बैंक

पुलिस ने इस मामले में बैंक के एक कर्मचारी के साथ 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। साथ ही लूट के पूरे पैसे भी बरामद किए हैं।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, दमोह के फतेहपुर मध्यांचल ग्रामीण बैक में 5 बदमाशों ने हथियार के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट के वक्त लुटेरों ने एक बैंक कर्मचारी पर हमला भी किया था। लुटेरों ने बैंक से करीब 41 लाख रूपए लूटे थे। इसकी सूचना मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। लूट की सूचना पुलिस ने इस मामले की तैकीकात करना शुरू कर दिया था।

ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

आरोपी ने फिल्मी अंदाज में दिया था वारदात को अंजाम

लूट के इस मामले में जब पुलिस ने मौके का मुआयना किया तो उसे नाली में 100-100 के नोट की 2-3 गड्डी दिखी। इसके बाद CCTV फुटेज खंगाले गए तो पुलिस को कुछ शक हुआ। शक के आधार पर जांच की गई। कमाल की बात ये कि जिस बैंक कर्मचारी ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, वही इसका मास्टरमाइंड निकला। आरोपी ने इस लूट की योजना फिल्मी अंदाज में बनाकर वारदात को अंजाम दिया।

Advertisment

पुलिस ने जब बैंककर्मी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने सारे राज उगल दिए। पुलिस ने आरोरी के साथ उसके 2 साथियों को भी हिरासत में लिया है। इसके साथ ही 41 लाख रूपए भी बरामद किए।

ये खबर भी पढ़ें: दमोह में बैंक लूट का खुलासा: बैंककर्मी ही निकला मास्टरमाइंड, दोस्तों के साथ मिलकर लूटे 41 लाख, 3 आरोपी गिरफ्तार

Advertisment
चैनल से जुड़ें