/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mpbreaking57316764-1200x675-1.webp)
Damoh Patwari Bribe Case: मध्य प्रदेश के दमोह में लोकायुक्त ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक बार फिर पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पटवारी ने शिकायतकर्ता से रास्ता खुलवाने के बदले पैसे की मांग की थी, जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त से की थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए घूसखोर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
रास्ता निकलवाने के बदले 30 हजार रुपए मांगे
पटवारी गीतेश दुबे ने अभाना निवासी रामसखी पटैल से उसके पैतृक मकान तक पहुंचने के लिए रास्ता खुलवाने के बदले 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। रामसखी पटैल ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त में की। शिकायत की जांच सही पाए जाने पर लोकायुक्त सागर उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह ने कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: उज्जैन में फर्जी एडवाइजरी सेंटर से पकड़ाए 130 युवक-युवती: Angel One ऐप के नाम पर कराए करोड़ों के ट्रांजैक्शन
फरियादी किसान रामसखी पटेल ने लोकायुक्त को आवेदन देकर शिकायत की थी कि पटवारी दुबे घूस मांग रहा है। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद लोकायुक्त ने पटवारी दुबे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है। अब आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: MP NEWS : MP की यूनिवर्सिटीज को लेकर CM Mohan का बड़ा फैसला, राज्यपाल से मिलकर किया ये ऐलान!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें