Damoh Nurse Controversy: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के रनेह उप स्वास्थ्य केंद्र की नर्स और गर्भवती महिला के पति के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। युवक से हुई मारपीट के मामले में ओबीसी महासभा के हजारों लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। अब मामले में युवक के खिलाफ कार्रवाई के बाद लोगों ने पुलिसकर्मियों और नर्स को सस्पेंड करने की मांग की है।
आरोप है कि इलाज के विवाद में नर्स ने बस में चढ़कर गर्भवती महिला के पति से मारपीट की और गालियां दीं। नर्स ने युवक पर अभद्रता करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, जबकि युवक का आरोप है कि नर्स ने उसके मारपीट कर गाली गलौज की है। मामले में उसे थाने में भी पीटा गया। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो में बस में किसी यात्री ने बनाया था। हालांकि, इस मामले में नर्स के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है, और दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है।
मारपीट करने वाली नर्स को बर्खास्त करने की मांग
युवक की पिटाई के बाद रविवार को ओबीसी महासभा के सैकड़ों लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों ने रनेह थाने का घेराव करते हुए मामले में नर्स के खिलाफ कार्रवाई और उसे बर्खास्त करने की मांग की है। लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इधर, मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने नर्स के खिलाफ भी मारपीट का केस दर्ज किया है। इस मामले में एसपी ने संज्ञान लेते हुए दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है।
जानें क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि दमोह जिले के रनेह उप स्वास्थ्य केंद्र में 9 जून को महेंद्र लोधी नाम का युवक अपनी 9 महीने की गर्भवती पत्नी को लेकर इलाज के लिए पहुंचा था। महेंद्र ने नर्स नीलम यादव से इलाज की गुहार लगाई, लेकिन नर्स ने अगले दिन आने को कहा। पत्नी की बढ़ती परेशानी को देखते हुए पति ने नर्स से फिर विनती की, लेकिन नर्स ने गुस्से में आकर उससे अपशब्द कहे।
नर्स ने युवक को बस में पीटा, वीडियो वायरल
पन्ना जिले के मुहरा टपरियन गांव निवासी पीड़ित महेंद्र का आरोप है कि वह गर्भवती पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा था, लेकिन इलाज की बात करने पर नर्स उसे गाली दी। जब वह अपनी पत्नी के साथ बस में बैठकर घर जाने लगा, तो नर्स ने बस रुकवाकर उसके साथ मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि मामले में पुलिस ने उसे पकड़ा था और थाने में मारपीट की गई, थाने में बंद रखा। दूसरे दिन जमानत पर छोड़ा गया। युवक ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की गई है।
पीड़ित युवक ने की थी एसपी से शिकायत
युवक से बस में अभद्रता और मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो लेकर महेंद्र 11 जून को नर्स की शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंचा था। उसने न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। अब मामले में जांच के बाद रनेह थाने के दो पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने के बाद दोनों को लाइन अटैच किया है।
मामले में नर्स ने लगाए गंभीर आरोप
मामले में नर्स नीलम यादव ने युवक पर अभद्रता और छेड़छाड़ का आरोप लगाए हैं। नर्स नीलम यादव का कहना है कि युवक ने उनका हाथ पकड़कर गाली-गलौज की, जिसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर मारपीट की। उन्होंने यह भी कहा कि युवक शराब के नशे में था और उसके पास गर्भवती महिला का कोई प्रमाण नहीं था। मैंने थाने में कार्रवाई करने आवेदन दिया है।
ये खबर भी पढ़ें… MP NEWS : नई नवेली दुल्हन ने बॉयफ्रेंड के साथ लगाई फांसी, पति करता रहा ससुराल में इंतजार, चौंका देगा एमपी का ये कांड
नर्स के खिलाफ भी एफआईआर
इधर, विवाद के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नर्स नीलिमा यादव को रनेह से हटाकर सिविल अस्पताल भेजा है। साथ ही मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई है जो वायरल वीडियो की जांच करेगी।
मामले में पुलिस ने नर्स के खिलाफ भी एक्शन लिया है। वायरल वीडियो और बस कंडक्टर सौरभ सिंह के बयान के आधार पर पांच दिन बाद नर्स के खिलाफ भी बीएनएस की धारा 296, 11(2), 356(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा का कहना है मामले में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। मामले में जांच जारी है। वहीं नर्स के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Forest Guard Result Hold: एमपी में अब वनरक्षक भर्ती में गड़बड़ी की आशंका, ईएसबी ने रोका 113 उम्मीदवारों का रिजल्ट
MP Forest Guard Result Hold: मध्य प्रदेश की सरकारी भर्तियों में लगातार सामने आ रही गड़बड़ियों ने एक बार फिर चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरक्षक भर्ती घोटाले की आंच अभी ठंडी नहीं पड़ी थी कि अब वनरक्षक भर्ती 2023 (mp police constable bharti ) में भी गड़बड़ी का संदेह जताया जा रहा है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MP Employees Selection Board) ने असामान्य पैटर्न मिलने के बाद 113 उम्मीदवारों के परिणाम पर रोक लगा दी है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…