हाइलाइट्स
-
दमोह में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
-
होटल जायसवाल टॉवर में चल रहा था सेक्स रैकेट
-
3 लड़कियों के साथ 3 लड़के भी पकड़ाए
Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड के पास स्थित होटल जायसवाल टॉवर से एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। आपको बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई कर 3 लड़कियों के साथ 3 लड़कों को पकड़ा है। मामले पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है।
आपको बता दें कि पुलिस घर से कॉलेज के लिए निकली 4 लापता छात्राओं की तलाश में जुटी हुई थी, इसी दौरान ये कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के पास स्थित होटल में अवैधानिक गतिविधियां हो रही हैं।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने होटल पर छापा मारा। जब पुलिस ने कमरों की तलाशी ली तो वहां पर कुछ लड़के और लड़कियां पाए गए, जिन्हें पुलिस तत्काल कोतवाली लाई और उनसे पूछताछ शुरू की।
कॉलेज की लापता छात्रों की खोज के दौरान हुआ पर्दाफाश
कोतवाली TI आनंद सिंह के मुताबिक, कल रात से लापता कॉलेज छात्राओं की खोजबीन करने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम जायसवाल टावर पहुंची थी, जहां पहुंचने पर सूचना मिली कि यहां अवैधानिक गतिविधिया हो रही हैं।
पुलिस ने तत्काल छापा मारा और तीन युवक और तीन युवतियों को पकड़ लिया। पकड़े गए सभी लोग बालिग हैं। पुलिस उन्हें कोतवाली लेकर आई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
आखिर लॉज में क्या कर रहे थे युवक–युवती?
TI के मुताबिक, सेक्स रैकेट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। जिन युवक युवतियों को पकड़ा है उनके माता-पिता को कोतवाली (Damoh News) बुलाया गया है। उन्हें इस मामले की जानकारी दी जाएगी और उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
आखिरकार उनके बच्चे लॉज में क्या कर रहे थे। इसके साथ ही ये भी पता किया जा रहा है कि युवक-युवतियां कहां के हैं और कहां पढ़ाई करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में बदले तीन जगहों के नाम, राज्य शासन ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कौनसे गांव का क्या नाम