/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Damoh-MP-News.webp)
हाइलाइट्स
जमीनी विवाद के चलते की हत्या
बीच सड़क पर मारी गोली
सैनिक का गला काटकर की हत्या
Damoh MP News: दमोह जिले के बासा गांव में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। दरअसल, पारिवारिक विवाद के चलते होमगार्ड सैनिक सहित 2 अन्य लोगों की धारदार हथियार और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जमीनी विवाद के चलते की हत्या
हत्या की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है। होमगार्ड जवान रमेश विश्वकर्मा का उसके ही परिवार के लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था। जमीन को लेकर पहले भी एक महीने पहले उनके बीच विवाद हुआ था।
बता दें कि समझौता करने के लिए आरोपियों ने रमेश विश्वकर्मा को परिवार के ही एक अन्य व्यक्ति के घर पर बुलाया, जहां उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Damoh-MP-News-1.webp)
बीच सड़क पर मारी गोली
जब ये घटना हुई उस समय रमेश के दो बेटे उमेश और विक्की दमोह जा रहे थे। आरोपियों ने उन्हें भई रास्ते में रोककर गोली मार दी। दोनों की सड़क पर मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपियों के परिजन ने जो नाम बताए उसके आधार पर खोजबीन करने के लिए टीम का गठन किया है।
इन 3 लोगों की गोली मारकर की हत्या
आपको बता दें कि दमोह सागर स्टेट हाईवे पर बसे देहात थाना क्षेत्र के बांसा गांव में गोली मारकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई।
जिनकी हत्या की उनके नाम रमेश विश्वकर्मा, विक्की विश्वकर्मा और उमेश विश्वकर्मा हैं। इसके साथ ही दो युवकों पर गोलियां चलाई गईं, जिससे वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भागे। पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है।
सैनिक का गला काटकर की हत्या
पारिवारिक विवाद के चलते जिन लोगों को गोली मारी थी, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर गोलियों के 10 से 15 खाली खोके डले मिले हैं।
वहीं तीसरे होमगार्ड सैनिक रमेश विश्वकर्मा की गला काटकर घर में हत्या की है। हालांकि मामले में पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। मामले की जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: दिव्यांगता की खुली पोल: फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट देकर 157 ने ली थी शिक्षक की नौकरी, अब सभी होंगे बर्खास्त
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us