Advertisment

Damoh Man Washing Feet: दमोह में AI जनरेट वीडियो शेयर करने पर युवक से पैर धुलवाए और पानी पिलाया, 6 पर FIR

Damoh Man Washing Feet Video Viral: मध्य प्रदेश के दमोह में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है।

author-image
sanjay warude
Damoh Man Washing Feet

Damoh Man Washing Feet

हाइलाइट्स

  • एआई वीडियो में जूतों की माला पहने दिखाया
  • दमोह के सतरिया गांव में पंचायत में मिली सजा
  • पैर धुलवाने-धोने वाले ने कहा- राजनीति न करें
Advertisment

Damoh Man Washing Feet Video Viral: मध्य प्रदेश के दमोह में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर एआई जनरेट वीडियो का मीम (meme) शेयर करने की सजा के तौर पर एक युवक को दूसरे युवक के पैर धोकर उसका पानी पीने के लिए मजबूर किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है।

क्या है पूरा मामला ?

पूरा मामला दमोह के सतरिया गांव का है, जहां शराबबंदी लागू है। कुछ समय पहले, अनुज उर्फ अन्नू पांडे नामक युवक को गांव में शराब बेचते और पीते हुए पाया गया था। गांव के ही एक युवक ने अन्नू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) तकनीक का उपयोग कर अन्नू को जूतों की माला पहने हुए दिखाया गया था।

publive-image

माफी नाकाफी लगी तो पंचायत में धुलवाए पैर

वीडियो के वायरल होते ही गांव के कुछ लोग नाराज हो गए। विवाद बढ़ने पर, वीडियो बनाने वाले युवक ने पोस्ट हटा दी और सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी, लेकिन नाराजगी कम नहीं हुई। शुक्रवार को नाराज लोगों ने एक पंचायत बुलाई और वीडियो बनाने वाले युवक से सवाल-जवाब किए। इसके बाद उसे सजा के तौर पर अन्नू पांडे के पैर धोकर वही पानी पीने का आदेश दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने भरी सभा में अन्नू के पैर धोए और फिर वह पानी पी लिया।

Advertisment

सजा पाने वाले के बीच गुरु-शिष्य का है रिश्ता

अपमानजनक सजा का वीडियो वायरल होने के बाद अन्नू पांडे ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि ओबीसी समाज के लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। अन्नू के अनुसार, उनके और सजा पाने वाले युवक के बीच "गुरु-शिष्य का रिश्ता" है, और युवक ने "अपनी इच्छा से" उनके पैर धोए थे। उन्होंने कुशवाहा समाज से माफी भी मांगी, अगर उन्हें पैर धुलवाने से कोई दिक्कत हुई हो।

पीड़ित का कार्रवाई न करने का अनुरोध

पीड़ित युवक ने भी एक वीडियो जारी कर कहा कि कुछ लोग इसे सामाजिक मुद्दा बना रहे हैं, जबकि उसने अपनी गलती मानकर माफी मांगी थी। उसने अन्नू को पारिवारिक गुरु बताते हुए कहा कि इसीलिए उसने ऐसा किया। युवक ने इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाने की अपील की और कलेक्टर, एसपी व थाना प्रभारी से वीडियो हटाने और किसी पर भी कार्रवाई न करने का अनुरोध किया।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Morena Police Video Viral: मुरैना थाना प्रभारी पर धमकाने का आरोप, किसानों से कहा लाल-नीले कर दिए जाओगे, हटाने की मांग तेज

Morena Police Video Viral

Morena Police Video Viral: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के माता बसैया थाना प्रभारी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें थाना प्रभारी किसानों को कथित तौर पर धमकाते दिख रहे हैं। यह मामला शनिवार रात का बताया जा रहा है। जिसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Damoh Man Washing Feet Damoh Man Washing Feet Video Viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें