Advertisment

Illegal Firecrackers: दमोह में दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खेत में मिला 5 लाख का अवैध पटाखा भंडार

MP Illegal Firecrackers Seize: दमोह पुलिस ने दीपावली से पहले 5 लाख के अवैध पटाखे जब्त किए, दो आरोपी गिरफ्तार, प्रशासन सतर्क।

author-image
Wasif Khan
Illegal Firecrackers: दमोह में दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खेत में मिला 5 लाख का अवैध पटाखा भंडार

हाइलाइट्स

  • दमोह में अवैध पटाखे जब्त
  • खेत से मिले 60 कार्टून पटाखे
  • दो आरोपी पुलिस की हिरासत में
Advertisment

MP Illegal Firecrackers Seize: दीपावली त्योहार (Diwali Festival) नजदीक आते ही जिले की पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबार पर सख्ती शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में दमोह पुलिस ने ग्राम इमलाई में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग दीपावली से पहले बिना लाइसेंस के पटाखों का भंडारण कर रहे हैं। सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।

60 पेटी अवैध पटाखे बरामद

पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक एच. आर. पांडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रचना मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जांच के दौरान पुलिस को एक खेत में रखे गए 60 पेटी अवैध पटाखे मिले, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Flights Ticket Fare Hike: दीपावली से पहले इंदौर से फ्लाइट, ट्रेन और बसों में सफर हुआ महंगा, टिकट लेने की मची होड़

Advertisment

दो आरोपी गिरफ्तार

मौके से शुभम पटेल और शिवम साहू नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी दीपावली से पहले बड़ी मात्रा में पटाखों की बिक्री की तैयारी में थे। आरोपियों के पास पटाखा भंडारण या विक्रय (Sale) का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने तुरंत विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (Explosive Act) के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

दमोह पुलिस का कहना है कि हर साल दीपावली के समय ऐसे अवैध भंडारण से हादसों की संभावना बढ़ जाती है। बीते वर्षों में जिले में ऐसे हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। इसी वजह से इस बार प्रशासन पहले से सतर्क है और अवैध कारोबार पर निगरानी बढ़ाई गई है।

MP Tehsildar Viral Video: सागर में लेडी तहसीलदार ने किसान को मारा थप्पड़, खाद बांटने के दौरान हाथ लगने पर भड़कीं

Advertisment

MP Tehsildar Viral Video

सागर में लेडी तहसीलदार खाद वितरण के दौरान तमतमा गईं, जब एक किसान का हाथ उन्हें लग गया। इसके बाद तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया ने किसान को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद गुस्साए किसानों ने हंगामा कर दिया। एसडीएम मुन्नवर खान ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। पूरा मामला सोमवार, 13 अक्टूबर का देवरी तहसील की कृषि उपज मंडी में खाद वितरण के मौके का है। अब मामले पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

madhya pradesh news damoh police MP Police News damoh crime news illegal firecrackers Diwali crackdown explosive act firecracker seizure ASI Rachna Mishra Shrutikirti Somvanshi Sandeep Bhadoria HR Pandey illegal storage fireworks case Diwali safety
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें