दमोह। Damoh Hijab Poster: मध्यप्रदेश के दमोह स्थित गंगा जमुना स्कूल के हिजाब पोस्टर मामले में बाल संरक्षण आयोग द्वारा बड़ा खुलासा किया गया है। आयोग द्वारा जांच के आधार पर लिखा गया एक पत्र वायरल हो रहा है। जिसके अनुसार बताया गया है कि स्कूल में अंदर से पास स्थित मस्जिद के लिए गुप्त रास्ता बनाया गया था। आपको बता दें इस मामलें में 11 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।
ये बातें भी बाल संरक्षण की रिपोर्ट में आई सामने – Damoh Hijab Poster:
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने जांच रिपोट के आधार पर दमोह एसपी और कलेक्टर को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने स्कूल बंद करने की मांग की है। जांच में पता चला है कि स्कूल में कई जगह पर आयतें भी लिखी गईं हैं। जिन्हें बाद में पेंट करके दबाने और छिपाने का प्रयास किया गया है।
इस मामले में आज @CollectorDamoh को नया नोटिस जारी किया गया है,जिसमें ज़िला प्रशासन द्वारा दर्ज FIR में बच्चों के बयान के आधार पर मध्यप्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम,राष्ट्र के मानचित्र के साथ छेड़खानी एवं संवैधानिक प्रावधानों के उल्लंघन की धाराएँ बढ़ाने तथा स्कूल के अस्थाई… https://t.co/OGbhhNmPes
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) June 7, 2023
स्कूल में नहीं हिंदी और संस्कृत विषय – Damoh Hijab Poster:
जांच रिपोर्ट को लेकर एक बात सामने आया है जिसमें बताया गया है कि स्कूल से पास में मस्जिद के लिए एक गुप्त रास्ता बनाया गया था। साथ ही स्कूल में हिन्दी और संस्कृत विषयों को शामिल नहीं किया गया है। बल्कि स्कूल में केवल कुरान और आयतों की शिक्षा दी जाती थी। बच्चों को होमवर्क में भी आयतें याद करने के लिए दी जाती थीं।
कम फीस का झांसा – Damoh Hijab Poster:
दमोह के गंगा जमुना स्कूल (Damoh Hijab Poster) में कम फीस और इंग्लिश मीडियम का झांसा देकर परिजनों को फसाया जाता था। एडमिशन लेने के बाद यहां पर इस्लाम की शिक्षा दी जाती थी। जिसके बाद अब बाल आयोग ने स्कूल को बंद करने की मांग की है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की जांच आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ये पत्र लिखा है। जिसके अनुसार कुछ संदिग्ध बातें सामने आई हैं। जिसमें स्कूल से पास स्थित मस्जिद के लिए स्कूल के अंदर से गुप्त रास्ता बनाया गया था।