Advertisment

Damoh Hijab Poster: दमोह हिजाब मामले में बाल संरक्षण आयोग का बड़ा खुलासा, स्कूल से मस्जिद के लिए बनाया था गुप्त रास्ता

Damoh Hijab Poster: मध्यप्रदेश के दमोह स्थित गंगा जमुना स्कूल के हिजाब पोस्टर मामले में बाल संरक्षण आयोग द्वारा बड़ा खुलासा किया गया है। आयोग द्वारा जांच के आधार पर लिखे गए पत्र के अनुसार स्कूल में अंदर से पास में स्थित मस्जिद के लिए गुप्त रास्ता बनाया गया था।

author-image
Preeti Dwivedi
Damoh Hijab Poster: दमोह हिजाब मामले में बाल संरक्षण आयोग का बड़ा खुलासा, स्कूल से मस्जिद के लिए बनाया था गुप्त रास्ता

दमोह। Damoh Hijab Poster: मध्यप्रदेश के दमोह स्थित गंगा जमुना स्कूल के हिजाब पोस्टर मामले में बाल संरक्षण आयोग द्वारा बड़ा खुलासा किया गया है। आयोग द्वारा जांच के आधार पर लिखा गया एक पत्र वायरल हो रहा है। जिसके अनुसार बताया गया है कि स्कूल में अंदर से पास स्थित मस्जिद के लिए गुप्त रास्ता बनाया गया था। आपको बता दें इस मामलें में 11 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।

Advertisment

ये बातें भी बाल संरक्षण की रिपोर्ट में आई सामने - Damoh Hijab Poster: 

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने जांच रिपोट के आधार पर दमोह एसपी और कलेक्टर को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने स्कूल बंद करने की मांग की है। जांच में पता चला है कि स्कूल में कई जगह पर आयतें भी लिखी गईं हैं। जिन्हें बाद में पेंट करके दबाने और छिपाने का प्रयास किया गया है।

स्कूल में नहीं हिंदी और संस्कृत विषय  - Damoh Hijab Poster: 

जांच रिपोर्ट को लेकर एक बात सामने आया है जिसमें बताया गया है कि स्कूल से पास में मस्जिद के लिए एक गुप्त रास्ता बनाया गया था। साथ ही स्कूल में हिन्दी और संस्कृत विषयों को शामिल नहीं किया गया है। ​बल्कि स्कूल में केवल कुरान और आयतों की शिक्षा दी जाती थी। बच्चों को होमवर्क में भी आयतें याद करने के लिए दी जाती थीं।

Advertisment

कम फीस का झांसा - Damoh Hijab Poster: 

दमोह के गंगा जमुना स्कूल (Damoh Hijab Poster) में कम फीस और इंग्लिश मीडियम का झांसा देकर परिजनों को फसाया जाता था। एडमिशन लेने के बाद यहां पर इस्लाम की शिक्षा दी जाती थी। जिसके बाद अब बाल आयोग ने स्कूल को बंद करने की मांग की है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की जांच आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ये पत्र लिखा है। जिसके अनुसार कुछ संदिग्ध बातें सामने आई हैं। जिसमें स्कूल से पास स्थित मस्जिद के लिए स्कूल के अंदर से गुप्त रास्ता बनाया गया था।

publive-image

MP Breaking News mp hindi news Damoh Hijab Poster priyank Kanoongo rashtriya baal sanrakshan aayog
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें