Advertisment

Damoh Hijab Case: दमोह हिजाब पोस्टर केस में CM सख्त, उच्च स्तरीय जांच के निर्देश, प्रदेश के सभी संस्थानों की होगी जांच

दमोह की गंगा जमुना स्कूल के हिजाब पोस्टर मामले में अब CM शिवराज एक्शन में आ गए हैं। सीएम ने प्रदेश के सभी स्कूलों में शिक्षा की जांच के आदेश दे दिए हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के प​हले दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक, CM शिवराज होंगे शामिल

भोपाल। Damoh Hijab Case: दमोह की गंगा जमुना स्कूल के हिजाब पोस्टर मामले में अब मुख्यमंत्री शिवराज एक्शन में आ गए हैं। सीएम ने प्रदेश के सभी स्कूलों में शिक्षा की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पुलिस को भारत के नक्शे से छेड़छाड़ के मामले में कार्यवाही करने संबंधी आदेश दे दिए हैं।

Advertisment

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj) ने दमोह के स्कूल के मामले में उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि एक बात स्पष्ट है कि किसी भी बच्चे को अलग तरह की ड्रेस, चाहे हिजाब हो या कुछ और, पहनने या बांधने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। ऐसे मामलों में कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। जांच की रिपोर्ट आने दीजिए उसके आधार पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

Snake: बारिश में जरूर लगाएं, सांप को घर से दूर भगाने वाले ये पौधे, उपाय

गृहमंत्री ने दिए कार्यवाही के निर्देश

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस मामले (Damoh Hijab Case) में पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रथम दृष्या जो अधिकारी आई है उसके आधार पर वैधानिक कार्यवाही शुरू की जाए। ऐसी सोच रखने वालों को नेस्तनाबूद किया जाएगा। जो भारत के नक्शे में छेड़छाड़ का मामला आया है उस संबंध में भी जांच की जाएगी।

Advertisment

क्या था मामला

बीते दिनों दमोह के गंगा जमुना स्कूल (Damoh Hijab Case) की ओर से कक्षा 10वीं में टॉपर्स की लिस्ट का पोस्टर स्कूल के बाहर लगाया गया था। जिसमें हिन्दू लड़कियों को हिजाब पहने दिखाया गया था। जिसके बाद कई हिन्दूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया था। इसके बाद इस मामले में जांच शुरू की गई। जिसमें हिन्दू बच्चों को इस्लामिक तालीम देने, नमाज पढ़वाने संबंधी बातें सामने आई थीं। स्कूल के बच्चों को बिना हिजाब के अंदर प्रवेश देने पर प्रतिबंध की भी बात सामने आई थी।

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के पहले BJP की बड़ी बैठक, 10 घंटे तक चुनावी मंथन

दमोह डीईओ पर फेकी थी स्याही

दमोह स्कूल के इस हिजाब मामले में बीजेपी नेताओं द्वारा DEO पर स्याही फेकी गई थी। जिसके बाद बीजेपी के चार पदाधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। DEO का आरोप है कि व्यक्तिगत कारणों से स्याही फेंकी गई थी। DEO ने गंगा जमुना स्कूल की किसी भी जांच से इनकार कर दिया। दरअसल दमोह जिले के गंगा-जमुना स्‍कूल (Damoh Hijab Case) से हिन्‍दू बच्‍च‍ियों के हिजाब में पोस्टर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामले में कई नए खुलासे हो रहे हैं। विवादों में आए इस स्‍कूल पर धर्मांतरण कराए जाने का आरोप भी लगा है।

Advertisment

Hast Rekha Shastra: उम्र से मृत्यु तक का कारण बताती हैं हथेली की ये रेखाएं

MP Breaking News narottam mishra MP CM Shivraj mp damoh hijab case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें