Advertisment

Damoh Hadsa : दमोह में बड़ा हादसा, एक दिन में पानी डूबने से 6 बच्चों की मौत

Damoh Hadsa : दमोह में बड़ा हादसा, एक दिन में पानी डूबने से 6 बच्चों की मौत damoh-hadsa-major-accident-in-damoh-6-children-died-due-to-water-drowning-in-a-day-pds

author-image
Bansal News
Damoh Hadsa : दमोह में बड़ा हादसा, एक दिन में पानी डूबने से 6 बच्चों की मौत

दमोह। बारिश के मौसम में Damoh Hadsa आए दिन पानी में डूबने की घटनाएं hindi news सामने आने लगी है। दमोह में भी mp breaking news ऐसा ही दिल दहलाने वाली घटना से सन्नाटा पसरा है। बीते एक दिन में यहां एक साथ 6 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। यहां हुई अलग-अलग घटनाओं में 6 बच्चे मौत की नींद सो गए। सभी मौते पानी में डूबने से हुई हैं। घटना से गुस्साए लोगों ने जिला मुख्यालय पर रात भर हंगामा किया है। घटना से पूरे शहर में शोक की लहर है।

Advertisment

तालाब में डूबने से 3 बच्‍चों की मौत
आपको बता दें पहला मामला दमोह जिले के तेंदूखेड़ा से सामने आया है। जहां के नरगवां तालाब में बुधवार की शाम 4 बच्चे नहाने गए थे। जिनमें से 3 बच्चे तालाब में गए और 4 बच्चे तालाब के बाहर थे। 3 दोस्तों को डूबता देखा चौथे बच्चे ने बस्ती में आकर बच्चों के डूबने खबर दी। जिसके बाद इलाके के लोग तालाब पर पहुंचे। पुलिस को मिली सूचना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर देर रात 3 शवों को निकाला गया। आपको बता दें तालाब में डूबने वाले बच्चों की उम्र 11, 13, और 15 साल थी। शवों को तेंदूखेड़ा के अस्‍पताल की मॉर्चुरी में रखा गया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें