Advertisment

Damoh Fake Doctor: 7 मरीजों की मौत के मामले में कोर्ट ने खारिज की डॉक्टर की जमानत याचिका, बढ़ाई चार दिन की रिमांड

Damoh Fake Doctor News:, दमोह जिले के मिशन अस्पताल में 7 मरीजों की संदिग्ध मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए फर्जी डॉक्टर एन. जॉन केम उर्फ नरेंद्र यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।

author-image
Shashank Kumar
Damoh Fake Doctor News

Damoh Fake Doctor News

Damoh Fake Doctor News: दमोह जिले के मिशन अस्पताल में 7 मरीजों की संदिग्ध मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए फर्जी डॉक्टर एन. जॉन केम उर्फ नरेंद्र यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शनिवार को कोर्ट ने उनकी पुलिस रिमांड चार दिन के लिए और बढ़ा दी है, जबकि आरोपी की ओर से लगाई गई जमानत याचिका खारिज कर दी गई।

Advertisment

इससे पहले आरोपी डॉक्टर की 5 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद दमोह पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट की कार्यवाही के दौरान सरकारी अभिभाषक संजय रावत भी मौजूद रहे। वहीं, भोपाल से आए बचाव पक्ष के वकील ने जमानत याचिका दाखिल की, जिसे कोर्ट ने सख्ती से खारिज कर दिया।

चार दिन की अतिरिक्त रिमांड

कोर्ट ने पुलिस को चार दिन की अतिरिक्त रिमांड इस आधार पर दी है कि अभी जांच का दायरा काफी विस्तृत है और कई अहम बिंदुओं पर जांच बाकी है। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने फर्जी डिग्री और पहचान के सहारे लोगों की जान से खिलवाड़ किया है और इसके पीछे एक बड़ा फर्जीवाड़ा हो सकता है।

पॉलीग्राफ टेस्ट की तैयारी में पुलिस

दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने इस केस में आगे की जांच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी डॉक्टर का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए पीएचक्यू को पत्र भेजा गया है। यदि अनुमति मिलती है, तो कोर्ट से लॉयल्टी टेस्ट की मांग की जाएगी ताकि आरोपी के झूठ और सच की तह तक पहुंचा जा सके।

Advertisment

कोर्ट ने मांगे की खारिज

वहीं बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि डॉक्टर के दस्तावेज असली हैं या फर्जी। उन्होंने दावा किया कि उनके मुवक्किल ने किसी भी आरोपी को स्वीकार नहीं किया है और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया कि पुलिस को आगे रिमांड ना दी जाए और आरोपी को जमानत दी जाए, मगर कोर्ट ने दोनों मांगों को खारिज कर दिया।

MP की लाड़ली बहना ध्यान दें: अप्रैल में इस तारीख को आपके खाते में आएंगे पैसे, जानें कब जारी होगी 23वीं किस्त

Ladli Behna Yojana Kist April 2025 date

Ladli Behna Yojana Kist April 2025: हर महीने की तरह इस बार भी लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाएं 10 अप्रैल को अपने खातों में ₹1,250 की किस्त की उम्मीद लगाए बैठी थीं। लेकिन 10 तारीख बीत जाने के बाद भी राशि ट्रांसफर नहीं हुई है, जिससे राज्यभर में असमंजस और चिंता का माहौल बन गया। सोशल मीडिया पर भी लाभार्थी महिलाओं ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
Madhya Pradesh Crime news damoh latest news fake doctor Damoh Damoh Hospital Death Case N John Kem Remand Damoh Court News MP Hospital Deaths Fake Medical Degree India Police Remand Extended IRL Health Scandal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें