Advertisment

Damoh Fake Doctor Case: फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम समेत अन्य आरोपियों को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका खारिज

Damoh Fake Doctor Case: मध्य प्रदेश हाइकोर्ट ने दमोह के बहुचर्चित फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एन जान कैम के मामले में आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया। जमानत के लिए याचिका पर सुनवाई जस्टिस विशाल धगत की सिंगल बेंच ने की।

author-image
Vikram Jain
Damoh Fake Doctor Case: फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम समेत अन्य आरोपियों को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका खारिज

हाइलाइट्स

  • दमोह फर्जी डॉक्टर मामले में जमानत याचिका खारिज।
  • हाईकोर्ट ने आरोपियों को जमानत देने से किया इनकार।
  • दमोह के मिशन अस्पताल में हुई थी 7 मरीजों की मौत।
Advertisment

Damoh Fake Doctor Case: मध्य प्रदेश हाइकोर्ट ने दमोह के बहुचर्चित फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एन जान कैम के मामले में सख्ती दिखाई है। हाईकोर्ट ने डॉ. नरेंद्र यादव उर्फ एन जान कैम और अन्य आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया। जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने आवेदकों की ओर से अर्जियां वापस लेने की मांग को स्वीकार करते हुए जमानत अर्जियां निरस्त कर दीं।

आरोपियों को जमानत देने से साफ इनकार

दरअसल, दमोह के मिशन अस्पताल में ऑपरेशन के बाद 7 मरीजों की मौत के सनसनीखेज मामले में फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन कैम पर गंभीर आरोप लगे थे। मामले में अस्पताल संचालकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। अब हाईकोर्ट ने आरोपियों को जमानत देने से इनकार कर दिया है। जमानत के लिए याचिका पर सुनवाई जस्टिस विशाल धगत की सिंगल बेंच ने की।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज है केस

इस मामले में अस्पताल संचालकों को भी आरोपी बनाया गया है। जमानत अर्जियों की सुनवाई के दौरान सरकारी अधिवक्ता ने विरोध करते हुए दलील दी कि जिस कैथलैब में मरीजों की एंजियोप्लास्टी का ऑपरेशन हुआ था, उसका पंजीयन फर्जी दस्तावेजों के जरिए किया गया था। कूटरचित तरीके से एक पूर्णकालिक डॉक्टर का नाम आगे करते हुए कैथ लैब का पंजीयन करा लिया गया था। इसी तर्ज पर आयुष्मान भारत के लिए भी पंजीयन कराया गया था। असिमां न्यूटन, संजीव लैंबर्ट, फ्रैंक हैरिसन, जीवन मेसी इसमें शामिल थे। इसीलिए उनके विरुद्ध भी दमोह कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...FOC Team: अब आंधी-बारिश में भी नहीं जाएगी बिजली, 24 घंटे काम करेगी स्पेशल टीम, विद्युत वितरण कंपनी ने की बड़ी पहल

हाईकोर्ट ने किसी को भी नहीं दी राहत

इस गंभीर मामले में सख्ती दिखाते हुए हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के किसी भी तथ्य को नहीं माना। आरोपियों की ओर से वकील ने कोर्ट में यह भी तथ्य दिया कि 50 वर्षीय महिला आसिमा न्यूटन इस समिति की केवल सदस्य हैं। इस पर सरकारी वकील ने कोर्ट में यह बताया कि यह कोई समिति नहीं है, बल्कि आरोपी अस्पताल का संचालन कर रहे हैं और आरोपी महिला अस्पताल में एडमिनिस्ट्रेटर है।

झूठे दस्तावेजों से कराया था रजिस्ट्रेशन

इस मामले में सरकारी वकील ने यह सिद्ध किया कि आरोपियों ने जानकर झूठे दस्तावेजों से कैथलैब का रजिस्ट्रेशन कराया था, यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल संचालकों ने जानबूझकर फर्जी डॉक्टर की जानकारी सीएमएचओ से छिपाई और फर्जीवाड़ा किया गया। इसके बाद कोर्ट ने इन आरोपियों को जमानत देने से जब इनकार कर दिया तो आरोपियों की अधिवक्ता ने अपनी याचिका को वापस लेने की प्रार्थना की और याचिका विड्रा कर ली गई।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

विपक्ष के नेता राहुल गांधी 3 जून को आएंगे भोपाल: AICC ऑब्जर्वर से करेंगे बातचीत, भितरघातियों को मार्क करेगी कांग्रेस

publive-image

Rahul Gandhi Bhopal visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 3 जून को भोपाल के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे के ठीक दो दिन बाद होने वाले राहुल गांधी के इस दौरे को कांग्रेस के संगठनात्मक सशक्तिकरण के तौर पर देखा जा रहा है। राहुल गांधी AICC पर्यवेक्षकों, प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों से संवाद करेंगे। कांग्रेस में संगठनात्मक पुनर्गठन और भितरघातियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया भी तेज होगी। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertisment
Jabalpur High Court Damoh Fake Doctor Case Damoh Fake Doctor Bail Petition Rejected Dr. Narendra Yadav case Dr. N. John Kam case Mission Hospital Damoh Narendra Yadav arrest Mission Hospital deaths case High Court bail denied Fake degrees investigation Heart surgeries fraud NHRC probe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें