MP Damoh CMO Protest: मध्य प्रदेश के दमोह में हाल ही में सीएमओ पर कालिख पोतने के मामले में विरोध करने के लिए प्रदेशभर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) भोपाल में एकत्रित हुए हैं। अधिकारियों की मांग है कि मामले में हिंदूवादी संगठन के दोषी कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई हो, अन्यथा सभी सीएमओ इस अव्यवहारिक घटना का विरोध प्रदेशभर में करेंगे। अधिकारियों ने मामले पर नगरीय प्रशासन आयुक्त के माध्यम से प्रमुख सचिव और मंत्री से उचित और कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो।
क्या है मामला?
दरइसल, दमोह के घंटा घर इलाके में हिंदूवादी संगठनों द्वारा भगवा ध्वज लगाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। नगर पालिका कर्मियों ने इसे हटाने का प्रयास किया, जिस पर संगठन ने आरोप लगाया कि यह आदेश CMO प्रदीप शर्मा द्वारा मौखिक रूप से दिया गया था। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने उनका रास्ता रोकते हुए चेहरे पर कालिख पोत दी और चक्का जाम कर दिया।
इस घटना के विरोध में छिंदवाड़ा, रीवा, सागर, इंदौर सहित कई जिलों के CMO अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किए। छिंदवाड़ा में अधिकारियों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की।
ये भी पढ़ें: एमपी में भीषण गर्मी की दस्तक: 5 डिग्री तक और बढ़ेगा तापमान, इन बड़े शहरों में लू का अलर्ट, बदला स्कूलों का समय
भोपाल में अधिकारियों का प्रदर्शन
इस घटना के विरोध में छिंदवाड़ा, रीवा, सागर, इंदौर सहित कई जिलों के CMO अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किए। छिंदवाड़ा में अधिकारियों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की।
भोपाल में प्रदर्शन कर रहे CMO अधिकारियों ने नगरीय प्रशासन आयुक्त के माध्यम से प्रमुख सचिव और नगरीय प्रशासन मंत्री को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तो प्रदेशभर में सामूहिक रूप से विरोध दर्ज कराया जाएगा।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि घटना के बाद एक तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है, जो 10 अप्रैल तक जांच रिपोर्ट सौंपेगी। संगठन और नगर पालिका—दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं। CMO संगठन ने स्पष्ट कहा है कि, “यदि प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई नहीं करता, तो पूरे राज्य में नगर निकाय अधिकारी काम बंद कर विरोध जताएंगे।”
ये भी पढ़ें: Mauganj Violence: गडरा कांड के बाद एक और सनसनी! बंद घर में लटकती मिली पिता-पुत्र की लाश, बेटी का शव भी बरामद