हाइलाइट्स
- हठरी गांव में शादी से लौट रहा था परिवार
- मारा गांव के पास पीछ से ट्रक ने मारी टक्कर
- पुलिस ट्रक और ड्राइवर की पहचान में जुटी
Madhya Pradesh Chhatarpur Road Accident: दमोह-छतरपुर स्टेट हाईवे (Chhatarpur-Damoh Highway) पर रविवार, 11 मई की दोपहर एक बेहद दुखद सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। मारा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 17 साल की बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वाली फैमिली शादी से घर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, किशनगंज (Kishanganj) गांव के रहने वाले कड़ोरी पटेल (45) अपनी पत्नी यशोदा (40) और बेटी आरती (17) के साथ हठरी गांव में एक शादी से लौट रहे थे। दोपहर करीब 1 बजे जैसे ही वे मारा गांव (Mara village) के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सहित पति-पत्नी और बेटी हाईवे पर गिरे पड़े। मौके से ड्राइवर ट्रक सहित फरार (Truck Driver Absconding) हो गया।
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक समेत फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी (Narsinghgarh Police Station) और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कड़ोरी और यशोदा को मृत घोषित कर दिया। बेटी आरती को गंभीर हालत में ICU में भर्ती किया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी भी मौत हो गई। नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कुर्मी (Prasita Kurmi) ने बताया कि ट्रक की पहचान हो गई है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पुलिस जांच जारी है।
मलखंब की बदौलत MP चौथे स्थान पर, महिला हॉकी में शाम को उड़ीसा से मुकाबला
Khelo India Youth Games 2025 MP Performance: बिहार में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 (Khelo India Youth Games 2025) में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है। मलखंब के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बदौलत एमपी मेडल टैली में चौथे स्थान पर टिका हुआ है। वहीं, शनिवार को शॉट गन शूटिंग में एक और ब्रॉन्ज मेडल जीता है। अब तक एमपी के खाते में 9 गोल्ड, 5 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज समेत कुल 20 मेडल आए हैं। इन मेडल्स में मलखंम के 7 गोल्ड समेत कुल 12 मेडल शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…