भोपाल। दमोह में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। खास बात ये है कि पिछले चुनाव को देखते हुए इस बार भी भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे का खेल बिगाड़ने के लिए हर दाव आजमा रही है। यही कारण है कि दोनों पार्टियों ने सियासी गणित बिगाड़ने के लिए डमी कैंडिडेट मैदान में उतार दिए हैं। कांग्रेस उम्मीदवार अजय कुमार टंडन के नाम के चार हमनाम कैंडिडेट को उपचुनाव के मैदान में उतारा गया है। ठीक उसी प्रकार बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह का गणित बिगाड़ने के लिए भी चार राहुल मैदान में उतर गए हैं।
कुल 22 उम्मीदवार मैदान में हैं
बतादें कि दमोह उपचुनाव में इस बार नामांकन वापसी के बाद कुल 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें अजय नाम से चार और राहुल नाम से चार उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि दो महिला उम्मीदवार भी इस बार चुनावी मैदान में उतरी हैं। गौरतलब है कि इस उपचुनाव में कुल 16 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें से कुछ उम्मीदवार तो ऐसे हैं जिनकी अपने इलाके में मजबूत पकड़ है। यही कारण है कि ऐसे उम्मीदवारों से कांग्रेस और भाजपा दोनों को खतरा है।
इन उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है
कांग्रेस उम्मीदवार अजय कुमार टंडन के हमनाम को देखें तो अजय भैया, अजय भैया ठाकुर और अजय नाम के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि इसी तरह बीजेपी उम्मीदवार राहुल सिंह के नाम वाले दो राहुल भैया, जबकि एक राहुल एस मैदान में हैं। इनके अलावा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से उमा सिंह लोधी, बुंदेलखंड क्रांति दल से कमलेश असाटी, शिवसेना से राज पाठक उर्फ राजा भैया, सपाक्स पार्टी से रिचा पुरुषोत्तम चौबे (हरिओम), अकरम उर्फ सोनू खान, अमजद खान, आशीष उर्फ संयासी, नवाब खान, मगन आदिवासी, मुन्नालाल, वैभव सिंह, केएन शुक्ला एडवोकेट, शंकर जाटव (शंकर कबाड़ी) मो. सफीक खान मैदान में हैं।
ऐसे में अब देखना यह होगा कि 17 अप्रैल को होने वाले दमोह उपचुनाव में जनता किसे अपना विधायक चुनती है और विधानसभा भेजती है। हालांकि सुत्रों की मानें तो कांग्रेस उम्मीदवार अजय सिंह टंडन इस चुनाव में बढ़त बनाए हुए हैं।