Advertisment

Damoh Accident: दमोह में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर मौत

Damoh Accident: बोलेरो खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत, एक ही परिवार था सवार

author-image
Ashi sharma
Damoh Accident

Damoh Accident

Damoh Accident: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब हुआ, जब सभी लोग बांदकपुर से दर्शन कर जबलपुर लौट रहे थे।

Advertisment

बोलेरो में सवार थे 15 लोग, 8 की मौके पर मौत

बताया जा रहा है कि बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। इनमें से 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 2 बच्चों की मौत दमोह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

घायलों में से 5 अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जल्दी से जल्दी पहुंचाया गया।

हादसे में इन लोगों की मौके पर ही मौत 

  • लौग बाई
  • हल्की बाई
  • संपत बाई
  • गुड्डी बाई
  • रचना
  • तमन्ना (उम्र 10 से 15 वर्ष)
  • शिब्बू (उम्र 8 से 10 वर्ष), पिता हरि, निवासी डुंगरिया
  • बैजन्ती बाई
Advertisment

घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • रज्जो सिंह (55 वर्ष), निवासी पौड़ी
  • वैभव सिंह (12 वर्ष), पिता देवेंद्र
  • आयुष (बहरोघाट, जबलपुर)
  • अंकित (पिता रज्जो सिंह)
  • रविंद्र (22 वर्ष), पिता डोमेन, निवासी बिजोरी
  • सभी घायल लोग जबलपुर जिले के अलग-अलग गांवों के निवासी बताए जा रहे हैं।

कहां हुआ हादसा?

यह हादसा बनवार मार्ग पर सिमरी गांव के पास हुआ। बोलेरो वाहन महादेव घाट के पुल से गुजरते वक्त नियंत्रण से बाहर हो गया और सीधे नदी में जा गिरा। जैसे ही हादसे की खबर मिली, पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें- अगली कैबिनेट में पेश होगी तबादला नीति, मई में सिर्फ इस अवधि में होंगे ट्रांसफर

Advertisment

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर के अनुसार, हादसा महादेव घाट के पास हुआ, जहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बना एक पुल है। बोलेरो जैसे ही एप्रोच रोड पर चढ़ी, वह तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई।

खतरनाक मोड़ और स्ट्रक्चरल प्रॉब्लम की आशंका

दमोह एसपी के अनुसार जिस स्थान पर हादसा हुआ, वह एक खतरनाक मोड़ है। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि सड़क की डिजाइन में कुछ स्ट्रक्चरल खामियां हो सकती हैं, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

दर्शन के बाद लौट रहे थे घर

हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग जबलपुर के भीटा फुलर गांव के रहने वाले थे। ये सभी लोग बांदकपुर में जटाशंकर धाम के दर्शन करके लौट रहे थे, तभी यह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया।

Advertisment

प्रशासन मौके पर, जांच जारी

हादसे के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। घोयलों का इलाज जारी है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रशासन ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें- 1 से 31 मई तक एमपी में होंगे ट्रांसफर, सीएम यादव ने जल संकट से निपटने के दिए निर्देश

madhya pradesh road accident mp accident news damoh news today Damoh Accident road accident today Bolero fell in ditch Bolero accident Damoh Bandakpur to Jabalpur accident family killed in accident Bolero crash update दमोह हादसा बोलेरो खाई में गिरी बोलेरो एक्सीडेंट दमोह दमोह सड़क दुर्घटना मध्यप्रदेश हादसा जबलपुर से लौट रहे थे बांदकपुर दर्शन एक ही परिवार की मौत बोलेरो दुर्घटना न्यूज सड़क हादसा आज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें