Advertisment

MP के दमोह में मिला 7 मंदिरों को समूह: 1000 पुराना शिव मंदिर की भव्यता देख चौंक गए आर्कियोलॉजिस्ट, 35 प्रतिमाएं भी मिलीं

Damoh Ancient Shiv Mandir: दमोह में मिला 1000 साल पुराना शिव विशाल शिव मंदिर, मिट्टी के टीले के नीचे दबे थे 7 मंदिऱ।

author-image
Rohit Sahu
MP के दमोह में मिला 7 मंदिरों को समूह: 1000 पुराना शिव मंदिर की भव्यता देख चौंक गए आर्कियोलॉजिस्ट, 35 प्रतिमाएं भी मिलीं

Damoh Ancient Shiv Mandir: मध्य प्रदेश के पुरातत्व विभाग की टीम दमोह में खुदाई कर रही है, जहां टीम को दोनी गांव में कलचुरी काल के 7 प्राचीन शिव मंदिरों का समूह मिला है। ये सभी मंदिर 9वीं शताब्दी के हैं और मिट्टी के नीचे दबे हुए थे। यह माना जा रहा है कि ये मंदिर युवराज देव के शासनकाल के हैं। एक मंदिर की आधारशिला जमीन से ढाई मीटर ऊंची है। विशेषज्ञों के अनुसार, दोनी गांव में पिछले तीन महीनों से खुदाई जारी है, और आगे भी काम किया जाएगा।

Advertisment
मिट्टी के टीले के नीचे दबे थे 7 मंदिर

आर्कियोलॉजिस्ट्स का मानना है कि खुदाई में मिले मंदिर सैंड स्टोन से बने हुए थे और ये मंदिर चंदेल राजाओं द्वारा बनवाए गए थे। मंदिरों का निर्माण कई पीढ़ियों तक चलता रहा होगा, और वे काफी भव्य रहे होंगे। एक मंदिर की पत्थर की आधारशिला जमीन से ढाई मीटर ऊंची है।

[caption id="attachment_738086" align="alignnone" width="692"]publive-image भारत की पुरातन शैली में निर्मित मंदिर की AI इमेज[/caption]

इस क्षेत्र में अन्य मंदिरों के समूह होने की संभावना भी जताई जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, इन मंदिरों के जमींदोज होने का कारण आक्रमण और मौसम की परिस्थितियां हो सकती हैं। कई मंदिरों के हिस्से चोरी हो चुके हैं, और कुछ लोगों ने तो इन मंदिरों के पत्थर अपने घरों में लगा लिए हैं।

Advertisment
अर्द्धनारीश्वर समेत 35 देवी देवताओं की प्रतिमाएं मिलीं

पुरातत्व विशेषज्ञों के अनुसार, खुदाई में गणेश, शिव, अर्द्धनारीश्वर जैसी करीब 35 प्रतिमाएं मिली हैं। इन प्रतिमाओं को दुर्गावती संग्रहालय, जबलपुर और दमयंती संग्रहालय, दमोह में रखा गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर खुदाई में किसी मंदिर के 75 प्रतिशत से अधिक अवशेष मिलते हैं, तो उसका पुनर्निर्माण किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: एमपी में 7 वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव: 30 हजार करोड़ के प्रस्तावों पर सीएम करेंगे चर्चा, ये कंपनियां हो रहीं शामिल
संभल से भी पुराना मंदिर मिला

500 साल पुराना शिव मंदिर पाया गया था। हालांकि, संभल और दमोह के मामलों में अंतर है, क्योंकि संभल में जो मंदिर मिला है, वह सैकड़ों साल पुराना है, जबकि दमोह का मामला अलग है। वहीं दमोह में मिले मंदिर लगभग 70 फीट ऊंचे रहे होंगे। फिलहाल, यहां की जांच के बाद और जानकारी सामने आ सकती है। ये मंदिर 9वीं शताब्दी यानी करीब 1000 साल पुराने हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bhopal में अजब प्रेम की गजब कहानी: बॉयफ्रेंड की प्लानिंग, गर्लफ्रेंड का सपोर्ट, दोनों की स्टोरी में लुट गया फोटोग्राफर

madhya pradesh news damoh news Damoh Kalachurikal Temple Madhya Pradesh Archeology Department Kalchuri period temples found in Damoh ancient temples found in excavation 9th century temples
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें