Advertisment

मोबाइल टावरों को नुकसान : पंजाब के राज्यपाल ने मुख्य सचिव, पुलिस प्रमुख को समन किया

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

(जरूरी सुधार के साथ रिपीट)

चंडीगढ़, 30 दिसंबर (भाषा) केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के दौरान 1,600 से ज्यादा मोबाइल टावरों को नुकसान पहुंचाए जाने पर संज्ञान लेते हुए पंजाब के राज्यपाल वी. पी. सिंह बदनोर ने बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को समन कर जवाब मांगा।

Advertisment

इस बीच, एसोचैम ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर उनसे मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

एसोचैम का कहना है कि पड़ोसी राज्यों से जुड़ने वाले मुख्य राजमार्गों के जाम होने के कारण रोजाना हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।

आधिकारिक बयान के अनुसार पंजाब के राज्यपाल बदनोर ने किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ पर गंभीरता से संज्ञान लिया है जिसमें पिछले कुछ दिनों में 1600 से ज्यादा मोबाइल टावर क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं,

Advertisment

उन्होंने सरकार से तुरंत कार्रवाई करने और ऐसी घटनाओं को रोकने तथा संचार ढांचा की सुरक्षा करने को कहा है।

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश

अविनाश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें