Advertisment

सीहोर में 'दलित' बाप–बेटे को दो बार पीटा, VIDEO ने मचाया हड़कंप, कर्मचारियों ने मांगी सुरक्षा

author-image
Bansal news
सीहोर में 'दलित' बाप–बेटे को दो बार पीटा, VIDEO ने मचाया हड़कंप, कर्मचारियों ने मांगी सुरक्षा

मारपीट का यह वीडियो सीहोर के ज़िला अस्पताल का है… जहाँ खुलेआम गुंडागर्दी सामने आई है... पुलिस की मौजूदगी में ही कुछ युवक एक पिता और उसके बेटे को बेरहमी से पीटते नज़र आ रहे हैं... वीडियो वायरल होते ही जिले में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं... बताया जा रहा है कि पीड़ित एक दलित टेंट कारोबारी परिवार से है... जिसके बेटे प्रवेश परिहार को पहले सड़क पर रोककर आरोपियों ने जमकर पीटा… और जब वह अपने पिता के साथ इलाज करवाने अस्पताल पहुंचा, तब भी वही युवक अस्पताल में घुस गए और पुलिस के सामने ही फिर से मारपीट करने लगे.... मारपीट के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना से नाराज अस्पताल कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने के साथ आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की....अस्पताल चौकी में तैनात सैनिक बोंदर सिंह ने भी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.... दरअसल मारपीट के दौरान आरोपियों ने उन्हें कार्रवाई से रोकने की कोशिश की और धक्का-मुक्की की, जिससे उनकी कलाई में मोच और उंगली में चोट आई। इस आधार पर पुलिस ने बीएनएस की अलग-अलग धाराओं में एक और केस दर्ज किया है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें