Advertisment

Dalai Lama Video Viral : बच्चे को किस करने के मामले में दलाई लामा ने मांगी माफी ! कहा-बस मजाकिया अंदाज में किया...

आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ( Dalai Lama) का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आया है जहां पर बच्चे से किस करने और उकसाने के मामले में मचे बवाल के बाद गुरू लामा ने माफी मांग ली है।

author-image
Bansal News
Dalai Lama Video Viral : बच्चे को किस करने के मामले में दलाई लामा ने मांगी माफी ! कहा-बस मजाकिया अंदाज में किया...

Dalai Lama Video Viral : हाल ही में आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ( Dalai Lama) का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आया है जहां पर बच्चे से किस करने और उकसाने के मामले में मचे बवाल के बाद गुरू लामा ने माफी मांग ली है। कहा कि, दलाई लामा अक्सर मासूम और मजाकिया अंदाज में लोगों से शरारत करते हैं।

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल मामले की बात करें तो, हाल ही में दलाई लामा का एक वीडियो वायरल है। इसमें एक बच्चा धर्मगुरु से आशीर्वाद लेने आया। दलाई लामा ने उस बच्चे को होठों पर किस कर लिया। इसके बाद उन्होंने अपनी जीभ बाहर निकाली और कहा क्या तुम इस जीभ को चूम सकते हो।

मामले में मांगी माफी

आपको बताते चलें कि, आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने सोमवार को माफी मांग ली। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि अगर उनके शब्दों से बच्चे या उसके परिवार की भावनाएं आहत हुई हैं तो वो माफी मांगते हैं। दलाई लामा ने कहा कि वे दुनियाभर में अपने सभी समर्थकों से माफी मांगते हैं। वहीं पर आगे कहा कि, दलाई लामा अक्सर मासूम और मजाकिया अंदाज में लोगों से शरारत करते हैं। कई बार ऐसा पब्लिक प्लेस और वीडियो के सामने भी है। हालांकि इस घटना पर वो माफी मांगते हैं।

यूजर्स ने केस करने की कही बात

यहां पर मामले पर बवाल मचते ही कई यूजर्स के रिएक्शन काफी सामने आया है जिसमें एक यूजर ने लिखा- दलाई लामा का ऐसा व्यवहार देखकर चौंक गया हूं। इससे पहले भी वो सेक्सिस्ट कमेंट पर माफी मांग चुके हैं, लेकिन एक बच्चे से ऐसा कहना बेहद घृणित है। किसी भी बच्चे को ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहिए। दलाई लामा पर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंस (POCSO) के तहत केस दर्ज किया जाना चाहिए।

Advertisment
dalai lama kiss video dalai lama kissing boy video dalai lama kissing video dalai lama news dalai lama tells boy to suck my tongue dalai lama viral video news about दलाई लामा दलाई लामा दलाई लामा का वीडियो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें