Advertisment

Daily Wages of Laborers Increased : सरकार का बड़ा ऐलान, मजदूरों की दैनिक मजदूरी 67 प्रतिशत बढ़ाई

Daily Wages of Laborers Increased : सरकार का बड़ा ऐलान, मजदूरों की दैनिक मजदूरी 67 प्रतिशत बढ़ाई Daily Wages of Laborers Increased sm

author-image
Bansal News
Daily Wages of Laborers Increased : सरकार का बड़ा ऐलान, मजदूरों की दैनिक मजदूरी 67 प्रतिशत बढ़ाई

गंगटोक। सिक्किम सरकार ने बुधवार को अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम दैनिक मजदूरी 67 प्रतिशत बढ़ाकर 500 रुपये कर दी है। राज्य के श्रम मंत्री लोकनाथ शर्मा ने कहा कि अकुशल श्रमिकों की दैनिक मजदूरी 11 जुलाई, 2022 से 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अर्द्धकुशल श्रमिकों के लिए दैनिक मजदूरी 320 रुपये से बढ़ाकर 520 रुपये और कुशल श्रमिकों के लिए 335 रुपये से बढ़ाकर 535 रुपये की गई है।

Advertisment

शर्मा ने कहा कि अधिक कुशल कर्मियों को अब प्रतिदिन 365 रुपये की जगह 565 रुपये मिलेंगे। मंत्री ने कहा कि ये मजदूरी 8,000 फुट तक की ऊंचाई पर काम करने वाले श्रमिकों के लिए लागू होगी जबकि 8,001 से 12,000 फुट की ऊंचाई पर काम करने वालों को 50 प्रतिशत अधिक मजदूरी दी जाएगी। वहीं, 12,001 से 16,000 फुट की ऊंचाई पर काम करने वालों को सामान्य से 75 प्रतिशत अधिक मजदूरी दी जाएगी। शर्मा ने कहा कि 16,001 फुट से अधिक ऊंचे स्थानों पर काम करने वालों को दोगुना मजदूरी मिलेगी।

increase 5.5 per cent increase casual wage laborer federation of free workers find the mean daily wages of the increase pay increased minimum wages india daily wage workers india's daily wage workers labour daily wages odisha minimum wage increase nrega labour rate increased pa minimum wage increase pennsylvania minimum wage increase pros and cons of florida's minimum wage increase wage increase wages
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें