/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-07-29-at-6.55.18-PM.jpeg)
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia ने बृहस्पतिवार को कहा कि गुजरात के भावनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए 20 अगस्त से पहली बार प्रतिदिन उड़ानों का संचालन शुरू होगा। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि इस मार्ग पर कौन सी विमानन कंपनी उड़ानों का संचालन करेगी।
सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नई दिल्ली से भावनगर के बीच 20 अगस्त से पहली बार रोजाना उड़ानों का संचालन शुरू होगा। इसके साथ ही मुंबई-भावनगर के बीच उड़ानें भी 20 अगस्त से शुरू होंगी।’’
उन्होंने कहा कि, ''निश्चित रूप से भावनगर के नागरिकों के लिए दिल्ली और मुंबई के बीच आसान यात्रा सुनिश्चित होगी।
https://twitter.com/JM_Scindia/status/1420657256220160004
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नागरिक उड्डयन क्षेत्र देश के कोने-कोने को हवाई सेवाओं से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।''
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत के कोने-कोने को हवाई सेवाओं से जोड़ने के लिए नागर विमानन क्षेत्र दृढ़ संकल्पित है !
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 29, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें