मुंबई। Dahi Handi Festival जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित होने वाले दही हांडी उत्सव के दौरान ‘गोविंदा’ के घायल होने की आशंका को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिक (बीएमसी) ने एहतियातन बीएमसी के अस्पतालों में 125 बिस्तरों को पहले से तैयार रखा है।
हर साल मनाया जाता है दही हांडी उत्सव
उत्सव के दौरान एक सामूहिक गतिविधि के तहत मानव पिरामिड बनाया जाता है और हवा में लटकी ‘दही हांडी’ (दही से भरे मिट्टी के बर्तन) को फोड़ा जाता है। इसमें शामिल सभी लोगों को ‘गोविंदा’ कहा जाता है। मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में बृहस्पतिवार को दही हांडी उत्सव मनाया जाएगा।
Dahi Handi is indeed a festival that embodies #collaboration, #focus, and #organization, with participants coming together to achieve a common #goals. #Teamwork, #coordination, and #meticulous #planning play a crucial role in ensuring a successful and safe #dahihandi celebration. pic.twitter.com/NT252myJ7y
— Bhaskar Ghoshal (#Bglyf) (@Bhaskarghoshal) September 7, 2023
यह कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का हिस्सा होता है, जो भगवान कृष्ण जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। त्योहार के दौरान ‘गोविंदा’ हवा में लटकी ‘दही हांडी’ को तोड़ने के लिए एक मानव पिरामिड बनाते हैं।
बीएमसी ने जारी किया बयान
बीएमसी ने बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि 125 बिस्तरों में से 10 सायन अस्पताल में, सात केईएम (किंग एडवर्ड मेमोरियल) अस्पताल में, चार नायर अस्पताल में और शेष शहर और उपनगरों के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में तैयार किए गए हैं।
बीएमसी के अनुसार, इन अस्पतालों में घायल गोविंदाओं के इलाज के लिए तीन शिफ्ट में स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जिन्हें इंजेक्शन, दवाएं और सर्जरी सामग्री तैयार रखने का निर्देश दिया गया है।
प्राथमिक उपचार के बाद दी जाएगी छुट्टी
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मामूली रूप से चोटिल गोविंदाओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी जाएगी, जबकि जिन्हें लंबे समय तक इलाज की जरूरत होगी उनके लिए भी व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें
ICC ODI Rankings: शुभमन गिल और ईशान किशन वनडे में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर
Budh Margi 2023: मार्गी बुध बढ़ाएगा हरी वस्तुओं के दाम! किसानों पर होगा असर, जानें शुभ-अशुभ फल
Janmashtami 2023: श्रीकृष्ण की जिनसे से है प्रीति, आज करना न भूलें इनसे जुड़े उपाय
Covid Free Joe Biden: बिना किसी बदलाव के जी20 समिट में शामिल होगें बाइडन, हुए कोरोना से मुक्त