Advertisment

Dahi Aloo Recipe: एक जैसी सब्जी खाकर हो गए हैं बोर तो घर पर बनाएं दही आलू, यहां है बनाने की विधि

गर्मी में लोग खाने को लेकर सिलेक्टिव होते हैं, अगर आप सब्जियों का एक जैसा स्वाद लेकर बोर हो चुके हैं तो ही वाले आलू की सब्जी को बना सकते हैं

author-image
Bansal news
Dahi Aloo Recipe: एक जैसी सब्जी खाकर हो गए हैं बोर तो घर पर बनाएं दही आलू, यहां है बनाने की विधि

Dahi Aloo Recipe: गर्मियों का मौसम खाने के लिहाज से ज्यादा लाभकारी मौसम नहीं माना जाता है. समर सीजन में लोग खाने को लेकर काफी सिलेक्टिव होते हैं. कुछ ही सब्जियों का सेवन करते हैं.

Advertisment

खुद को हमेशा हाइड्रेटेड रखना चाहते हैं और ठंडी चीज़ों का सेवन ज्यादा करना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप सब्जियों का एक जैसा स्वाद ले लेकर बोर हो चुके हैं तो घर पर दही वाले आलू की सब्जी को ट्राई कर सकते हैं. गर्मियों में दही सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

आप घर पर आसानी से बना भी सकती हैं. ये रेसिपी स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद भी साबित होगी. तो आइये जानते हैं दही आलू बनाने की आसान विधि:

दही आलू बनाने की सामग्री

दही आलू बनाने के लिए आपको इन सामग्री की जरुरत पड़ेगी-

दही

आलू

देसी घी

काजू पाउडर

जीरा

लाल मिर्च पाउडर

अदरक (बारीक कटा हुआ)

टमाटर कटा

हरी मिर्च कटी

हरा धनिया कटा

सेंधा नमक

बनाने की विधि

दही आलू की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आलू को लें और कुकर में उबाल लें.

Advertisment

अब आलू को निकालकर उनके छिलके उतार लें और छोटे-छोटे टुकड़े कर लें.

इसके बाद एक बाउल लें और उसमें दही डालकर अच्छी तरह से फेंट लें.

अब दही में लाल मिर्च पाउडर, सेंधा नमक, काजू पाउडर डालकर चम्मच से अच्छे से मिक्स कर दें.

एक कड़ाही में देसी घी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें.

जब घी पिघल जाए तो उसमें जीरा डालें, जब जीरा चटकने लगे तो उसमें कटी अदरक डालें और भून लें.

इसके बाद इसमें बारीक कटी हरी मिर्च और कटे हुए टमाटर डालकर पकाएं.

इसके बाद इस मिश्रण में काटकर रखे आलू डाल दें और करछी की सहायता से मिश्रण में अच्छे से मिला दें.

Advertisment

अब सब्जी को कुछ देर तक पकने दें इस दौरान सब्जी चलाते रहें.

जब आलू हल्के भुन जाएं तो उसे कड़ाही से उतार लें और उसमें दही मिश्रण डाल दें.

अब कड़ाही को एक बार फिर धीमी आंच पर गैस पर रख दें. '

सब्जी को जितना पतला करना चाहते हैं उसके अनुसार पानी मिला दें.

आपकी स्वादिष्ट दही आलू की सब्जी बनकर तैयार हो गई है.

ये भी पढ़ें:

BPSC Judicial Service Exam 2023: न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी, इतने कैंडिडेट्स ने पास किया एग्जाम

Google Birthday: Google आज मना रहा अपना 25वां जन्मदिन, जानें पॉपुलर सर्च इंजन से जुड़ी खास बातें

Advertisment

Rajasthan News: राजस्थान में 33 ट्रेनें रद्द और 14 के किए गए रूट डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट

Kundli Milan TV Show: शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो ने पूरे किए अपने शानदार 100 एपिसोड, मनाया जश्न

Asian Games 2023: भारत ने शूटिंग में जीता दूसरा गोल्ड, महिला 25 मीटर पिस्टल टीम ने रचा इतिहास

दही आलू रेसिपी, Dahi Aloo Recipe, Dahi Aloo, Food Recipe, दही आलू, आलू रेसिपी

food recipe Dahi Aloo Dahi Aloo Recipe आलू रेसिपी दही आलू दही आलू रेसिपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें