53rd Dadasaheb Phalke Award: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर इस साल का 53वां दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान (Waheeda Rahman) को मिला है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बात कही है।
मंत्री ठाकुर ने कही ये बात
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे यह ऐलान करते हुए बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है।
वहीदा जी को हिंदी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए क्रिटिक्स द्वारा सराहा गया है। उनकी प्यासा, कागज के फूल, चौदहवी का चांद, साहेब बीवी और गुलाम, गाइड, खामोशी समेत कई अन्य फिल्में हैं। अपने 5 दशकों से ज्यादा के करियर में, उन्होंने अपने किरदार को बेहद खूबसूरती से निभाया है।’
इन फिल्मों के लिए मिला अवॉर्ड
अनुराग ठाकुर ने आगे लिखा, ‘इसी कारण उन्हें फिल्म रेशमा और शेरा में एक कुलवधू की भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित, वहीदा जी ने एक भारतीय नारी के डेडिकेशन, सट्रेंथ और कमिटमेंट का एग्जाम्पल दिया है। जो अपनी कड़ी मेहनत से प्रोफेशनल लेवल पर भी ऊंचाइयों को छू सकती है।’
ये भी पढ़ें
Parenting Tips: पेरेंट्स की ये आदतें बच्चों को बना देती हैं चिड़चिड़ा, कहीं आप में भी तो नहीं