/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nyJ8q3UY-5-DIGGAJ-POSTER-.webp)
हाइलाइट्स
- मोहनलाल को मिला 71 वां दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड
- मोहनलाल से पहले किस- किस को मिला यह अवॉर्ड?
- अमिताभ और मनोज कुमार का नाम भी शामिल
Dadasaheb Phalke Award Winners:भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान माने जाने वाला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड हर साल उन कलाकारों को दिया जाता है, जिन्होंने फिल्मों के जरिए देश-विदेश में भारतीय सिनेमा का नाम रोशन किया। इस बार यह सम्मान मोहनलाल को मिला है। लेकिन उनसे पहले भी कई दिग्गज सितारे इस सम्मान की सूची में शामिल हो चुके हैं।
मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को उनके फिल्मी करियर और भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड दिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।
मिथुन चक्रवर्ती – 2024
साल 2024 में बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। मिथुन ने अपने करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया था।
रेखा – 2023
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा को साल 2023 में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। रेखा ने दशकों तक हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी और योगदान से अलग पहचान बनाई।
रजनीकांत – 2019 (सम्मान 2021 में मिला)
साउथ के थलाइवा रजनीकांत को तमिल सिनेमा में उनके लंबे और शानदार योगदान के लिए 2019 का दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड दिया गया। उन्हें यह सम्मान 2021 में आयोजित 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में प्रदान किया गया। रजनीकांत ने इसे अपने गुरु के. बालचंदर को समर्पित किया था।
अमिताभ बच्चन – 2018
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को 2018 में भारतीय सिनेमा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह अवॉर्ड उन्हें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया था। समारोह में जया बच्चन और अभिषेक बच्चन भी मौजूद रहे।
मनोज कुमार – 2015
दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार को 2015 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिया था। मनोज कुमार ने अपने करियर में कई देशभक्ति फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता और ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर हुए।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MANOJ.webp)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mOHANLAL.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MITHIN.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/REKHA-.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/RAJNIKANT.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sbUi3jdr-AMITABH.webp)
चैनल से जुड़ें