Advertisment

Dadasaheb Phalke Award: सुपरस्टार रजनीकांत को मिला सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड, एसे जाहिर की खुशी

Dadasaheb Phalke Award: सुपरस्टार रजनीकांत को मिला सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड, एसे जाहिर की खुशी Dadasaheb Phalke Award: Superstar Rajinikanth got the biggest award of cinema, expressed happiness like this

author-image
Bansal News
Dadasaheb Phalke Award: सुपरस्टार रजनीकांत को मिला सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड, एसे जाहिर की खुशी

नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत को यहां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उन्होंने यह पुरस्कार अपने गुरू और फिल्म निर्देशक दिवंगत के. बालचंदर को समर्पित किया। अपने प्रशंसकों द्वारा ‘थलाइवा’ (तमिल में नेता) के नाम से पुकारे जाने वाले रजनीकांत को 2019 के लिए भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया।

Advertisment

पुरस्कार ग्रहण करते हुए रजनीकांत ने पांच दशकों तक समर्थन करने को लेकर अपने बड़े भाई सत्यनारायण राव, परिवहन विभाग में अपने सहकर्मी और मित्र राज बहादुर, अपने प्रशंसकों, फिल्म निर्माताओं, सहकर्मियों और तमिल लोगों का शुक्रिया अदा किया।

रजनीकांत (70) ने यहां विज्ञान भवन में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘मुझे यह पुरस्कार ग्रहण करते हुए बहुत खुशी हो रही है और प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के लिए मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं। मैं अपना यह पुरस्कार अपने गुरू, अपने मार्गदर्शक के. बालचंदर सर को समर्पित करता हूं, मैं अपने भाई सत्यनारायण राव का शुक्रिया करता हूं कि उन्होंने मुझे इतने अच्छे संस्कार दिए। वह मेरे जीवन में मेरे लिए पिता तुल्य हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दोस्त, वाहन चालक और परिवहन विभाग के सहकर्मी राज बहादुर का आभार जताता हूं। उन्होंने मुझमें अभिनय की प्रतिभा देखी और मुझे प्रेरित किया। मेरी फिल्मों का निर्माण करने वाले मेरे सभी निर्माताओं और निर्देशकों, तकनीकी सहायकों, कलाकारों, वितरकों, मीडिया, प्रेस और मेरे सभी प्रशंसकों और तमिल लोगों का शुक्रिया।’’ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रजनीकांत को ‘‘इस महान देश के महान सपूतों में से एक’’ बताया।

Advertisment

उपराष्ट्रपति ने रजनीकांत को ‘‘दक्षिण भारत से, न कि दक्षिण भारत का महान अभिनेता’’ बताते हुए कहा कि अनुभवी अभिनेता ने ‘‘भैरवी’’ और ‘‘शिवाजी’’ समेत कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभायी। नायडू ने कहा, ‘‘प्रतिष्ठित अभिनेता के अतुलनीय अभिनय कौशल ने भारतीय फिल्म उद्योग को नयी ऊंचाई दी...उन्होंने यह प्रदर्शित किया कि कलात्मक अभिव्यक्ति और जनता के अनुरोध के बीच सही संतुलन कैसे बनाया रखा जाए।’’

रजनीकांत ने बालचंदर के साथ 1975 में ‘‘अपूर्व रागंगल’’ से फिल्मी सफर शुरू किया था और अपने करियर में कई हिट फिल्में दी। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने चुनावी राजनीति में उतरने की घोषणा की। हालांकि बाद में उन्होंने एलान किया कि वह अपनी खराब सेहत के कारण राजनीति में नहीं आएंगे।

Advertisment

Rajinikanth 51st dadasaheb phalke award Dadasaheb Phalke Award dadasaheb phalke award 2021 dadasaheb phalke award list rajinikanth career rajinikanth conferred with dada saheb phalke award rajinikanth dada saheb phalke Rajinikanth Dadasaheb Phalke Award rajinikanth films rajinikanth news rajinikanth news update rajinikanth phalke award rajinikanth phalke award news rajinikanth receives dada saheb phalke award rajinikanth receives dada saheb phalke award today rajnikant dada saheb phalke award 2021 rajnikant honour award रजनीकांत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें