Advertisment

सिर्फ नर्मदा जल पीकर जी रहे दादा गुरु की तबीयत बिगड़ी: नर्मदा मिशन के संस्थापक अस्पताल में भर्ती, सरकार करा चुकी है शोध

MP News: नर्मदा मिशन के संस्थापक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में किया भर्ती, सरकार दादा गुरु के निआहार पर करा चुकी शोध

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: नर्मदा मिशन के संस्थापक और दादा गुरु के नाम से फेमस इस संत की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगढ़ गई। तत्काल उन्हें जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। दादा गुरु की खासियत है कि वे सिर्फ चार साल से नर्मदा जल पीकर ही रह रहे हैं। दादा गुरु की इसी विशेषता के कारण मध्यप्रदेश सरकार उन पर शोध करा चुकी (MP News) है।

Advertisment

दादा गुरु की बॉडी का तापमान बढ़ा, सिर दर्द

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर में दादा गुरु की बॉडी का अचानक से तापमान बढ़ गया। इसके बाद सिर दर्द होने लगा। तत्काल उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टर्स ने उनका चेकअप किया और इलाज शुरू किया।  फिलहाल उनकी तबीयत स्थित बताई जा रही (MP News) है।

दादा गुरु पर सरकार ने कराया था रिसर्च

भैयाजी सरकार के नाम से पूरे नर्मदांचल में प्रसिद्ध दादा गुरु चार साल से सिर्फ नर्मदा जल पीकर जी रहे हैं। इनके इस उपवास पर चार महीने पहले मध्यप्रदेश सरकार ने शोध भी कराया था। उस रिसर्च को लेकर लोगों की जिज्ञाषा थी, आखिर नर्मदा जल में ऐसा क्या है, जिससे दादा गुरु को एक सामान्य की खुराक के बराबर की पूरी कैलोरी मिल रही (MP News) है।

भीषण गर्मी में की थी नर्मदा परिक्रमा

दादा गुरु ने मई में भीषण गर्मी यानी 44-45 डिग्री सेल्सियस में रोजाना करीब 30 किलोमीटर पैदल नर्मदा की परिक्रमा की थी। सबसे बड़ी बात यह थी कि इस दौरान उनके शरीर से जो ऊर्जा खर्च हुई थी, उसके लिए अलग से कोई सप्लीमेंट नहीं लिया था। उन्होंने चार साल से आहार के रूप में अन्न का दाना ग्रहण नहीं किया (MP News) है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: मैं संतुष्ट नहीं.. मंच पर सबके सामने मंत्री Vijayvargiya ने कही बड़ी बात, CM Mohan ने दिया ये जवाब!

7 दिन चला था रिसर्च

आइए अब उनके बारे में भी बता दें। आप भैयाजी सरकार के नाम से पूरे नर्मदांचल में प्रसिद्ध हैं। उन्हें भक्त और समर्थक दादा गुरु कहकर पुकारते हैं। 47 साल के दादा गुरु पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज की टीम ने रिसर्च (Research on Dada Guru) किया था। सात दिन के इस रिचर्स के के बाद मेडिकल टीम ने कहा था कि दादा गुरु पूरी तरह से स्वस्थ (MP News) हैं।

ये भी पढ़ें: भिंड में भंडारे ने किया बीमार: प्रसादी खाने से एक महिला की मौत, 53 की तबीयत बिगड़ी, 5 लोगों की हालत गंभीर

Advertisment
mp government MP news एमपी न्यूज jabalpur news एमपी सरकार जबलपुर न्यूज़ Dada Guru Dada Guru's health deteriorated Narmada Mission founder Dada Guru Research on Dada Guru दादा गुरु दादा गुरु की तबीयत बिगड़ी नर्मदा मिशन के संस्थापक दादा गुरु दादा गुरु पर शोध
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें