Advertisment

MP Employee DA News: MP के कर्मचारियों का बढ़ेगा 4% डीए, विधानसभा चुनाव के कारण नहीं मिल सकी थी अनुमति

MP Employee DA News: MP के 7.5 लाख कर्मचारियों का 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजा है।

author-image
Bansal news
MP Employee DA News: MP के कर्मचारियों का बढ़ेगा 4% डीए, विधानसभा चुनाव के कारण नहीं मिल सकी थी अनुमति

MP Employee DA News: राज्य के 7.50 लाख कर्मचारियों को जल्द ही 46% महंगाई भत्ता (MP Employee DA News) मिल सकता है। इसके लिए राज्य सरकार कर्मचारियों को 4 प्रतिशत तक डीए (MP Employee DA News) बढ़ाए जाने का वित्तीय प्रावधान करने जा रही है।

Advertisment

अभी राज्य के 7.50 लाख कर्मचारियों को 42% डीए (MP Employee DA News) मिल रहा है, जो केंद्रीय कर्मचारियों को मिल रहे 46% से 4% कम है। वित्त विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज दिया है, जिस पर जल्द ही मंजूरी मिल सकती है।

विधानसभा चुनाव के कारण चुनाव आयोग ने सरकारी कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए (MP Employee DA News) देने की अनुमति नहीं दी थी। जिसके बाद अब सरकार इस पर फैसला लेने जा रही है।

धनतेरस को भेजा गया था प्रस्ताव

तात्कालीन शिवराज सरकार ने धनतेरस की रात को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर प्रदेश के कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता (MP Employee DA News) दिए जाने के लिए अनुमति मांगी थी।

Advertisment

इसके बाद अगले दिन शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर सरकार द्वारा अनुमति मांगने की जानकारी दी थी। जिसे चुनाव आयोग ने नकार दिया था।

संबंधित खबर: MP Election 2023: चुनाव आयोग ने नहीं दी DA बढ़ाने की अनुमति, वोटिंग के बाद होगा फैसला

जुलाई 2023 से ही डीए 46 प्रतिशत करने का है प्रस्ताव

केंद्र सरकार ने जुलाई 2023 से अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (MP Employee DA News) चार प्रतिशत बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया है। प्रदेश के कर्मचारियों का भी डीए 46 प्रतिशत (MP Employee DA News) जुलाई 2023 से ही किया जाने का प्रस्ताव है। इसके लिए करीब 1300 करोड़ की अतिरिक्त व्यवस्था करनी होगी।

Advertisment

4.5 लाख पेंशनर मामले में छग की सहमति जरुरी

पेंशनरों को जुलाई 2023 से 42 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत (MP Employee DA News) दी जा रही है। यदि सरकार इसमें में 4 प्रतिशत की वृद्धि करती है तो प्रदेश के ​4.5 लाख पेंशनरों को भुगतान से पहले छत्तीसगढ़ सरकार से इसकी सहमति लेना होगी। राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा 49 में पेंशन से जुड़े मामले में दोनों राज्यों के बीच सहमति होना अनिवार्य है।

संबंधित खबर: Bank Holiday 2024: कल से लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक, मकर संक्रांति पर रहेगी छुट्टी, चेक करें पूरी लिस्ट

मंत्री—अफसरों के कार्यालयों और पेट्रोल के खर्चे में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी

Advertisment

वित्तीय वर्ष 2023-24 में मंत्रियों और अफसरों के कार्यालयों और पेट्रोल पर 1874 करोड़ खर्च का प्रावधान किया गया था। राज्य सरकार ने फरवरी में आने वाले वोट एंड अकाउंट (लेखानुदान) में 10 प्रतिशत ​वृद्धि यानी 187 करोड़ अधिक खर्च करने का प्रावधान किया है।

इसके अलावा मजदूरी पर खर्च में 5 प्रतिशत वृद्धि किया जाना है, जिससे यह खर्च 150 करोड़ रुपए हो जाएगा। इस तरह साल भर का मजदूरी खर्च 2900 करोड़ रुपए होगा।

कर्मचारी संगठन ने सरकार से जल्द डीए बढ़ाने की मांग की

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने कहा कि जहां केंद्र सरकार जनवरी से महंगाई भत्ता व राहत 46 से 50% करने जा रही है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को 42% महंगाई भत्ते से काम चलाना पड़ रहा है। सेवानिवृत्ति कर्मचारियों अधिकारियों को तो और भी ज्यादा मुसीबत के साथ जीवन गुजारना पड़ रहा है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी से निवेदन है कि प्रदेश के 7.50 लाख से अधिक कार्यरत अधिकारी कर्मचारी एवं 4.50 लाख सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों को महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत प्रदान करने के आदेश जारी किए जाएं।

ये भी पढ़ें: 

CG Corona News: प्रदेश में मिले कोरोना के 18 नए मरीज, पॉजिटिविटी दर हुआ 0.38 प्रतिशत

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने 11 दिनों तक चलने वाले विशेष अनुष्ठान का ऐलान किया

MP Weather Update: राहत की खबर, अब नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Chattisgarh Sachin Pilot: सचिन पायलट दौरे के दूसरे दिन लेंगे चुनाव समिति की बैठक, संसदीय क्षेत्रों की लेंगे रिपोर्ट

RBI Warning: क्या आपने भी म्यूचुअल फंड्स में लगाया है पैसा? RBI ने 24 स्कीम्स को बताया जोखिम भरा, पैसा लगाने से पहले समझ लें सारे नियम

Madhya Pradesh government Dearness Allowance central employees CM Mohan Yadav mp employee da news mp finance department permission from chief minister's secretariat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें