Advertisment

DA Hike: दीवाली से पहले राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को मिला तोहफा ! इस सरकार ने किया बड़ा एलान

author-image
Bansal News
DA Hike: दीवाली से पहले राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को मिला तोहफा !  इस सरकार ने किया बड़ा एलान

लखनऊ। DA Hike  उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को दिवाली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर में एक जुलाई से चार प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

Advertisment

सीएम ने ट्वीट कर कही बात

उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की मौजूदा दर 34% को एक जुलाई 2022 से बढ़ाकर 38% कर दिया है।' मुख्यमंत्री ने इसी ट्वीट में एक और महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा 'वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपये बोनस देने का निर्णय लिया गया है।' आपको बताते चलें कि,महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान अक्टूबर के वेतन और पेशन के साथ देने पर राज्य सरकार पर हर महीने 296 करोड़ का भार पड़ेगा। जुलाई से अक्टूबर तक के भुगतान के लिए सरकार पर 1184 करोड़ का का भार आएगा। इसमें से पुरानी पेंशन पाने वाले कर्मचारियों सं संबंधित 387 करोड़ की धनराशि जीपीएफ में जमा होगी। ऐसे में नगद का भार 797 करोड़ आएगा।

जुलाई 2022 में लिया था फैसला

आपको बताते चलें कि, आम तौर पर केंद्र सरकार की ओर से डीए-डीआर बढ़ाने के बाद राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए घोषणा करती है। केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के डीए और डीआर में 1 जुलाई 2022 से चार फीसदी की वृद्धि का निर्णय किया गया था। उसी के तहत ही राज्य सरकार ने भी चार प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है। राज्यकर्मियों को अभी 34 प्रतिशत की दर से डीए और डीआर का भुगतान किया जा रहा है।

UP यूपी योगी सरकार CM Yogi Yogi Sarkar सीएम योगी Dearness Allowance Increased महंगाई भत्ता बढ़ा dearness allowance increased by four percent in UP dearness relief increased in UP UP employees announced bonus UP will get bonus यूपी में महंगाई राहत बढ़ा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें