Advertisment

MP के कर्मचारियों को कब मिलेगा 50% महंगाई भत्ता: हर महीने सरकारी कर्मचारियों को हो रहा इतना नुकसान, CM से की ये मांग

DA Hike in MP: मप्र के कर्मचारियों को कब मिलेगा 50% महंगाई भत्ता: हर महीने सरकारी कर्मचारियों को हो रहा इतना नुकसान, CM से की ये मांग

author-image
Preetam Manjhi
DA-Hike-in-MP

DA Hike in MP: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से DA बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग है कि महंगाई भत्ता बढ़ाया जाए और केंद्र के कर्मचारियों के बराबर दिया जाए। अब DA को बढ़ाने की मांग तेज हो गई है और सीधे CM डॉ. मोहन यादव के पास पहुंच गई है।

Advertisment

कर्मचारियों की ये है मांग

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को फिलहाल 46 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता है, जबकि केंद्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी है।

एमपी के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों का महंगाई भत्ता लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही बढ़ाकर 46 फीसदी किया गया था। राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4 प्रतिशत बढ़ाया गया है।

वहीं केंद्रीय कर्मचारियों-अधिकारियों का महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत है। इसी कारण से मध्य प्रेदश के कर्मचारी केंद्र के बराबर DA करने की मांग कर रहे हैं।

Advertisment

कर्मचारियों को हो रहा नुकसान

मध्य प्रेदश में साढ़े सात लाख कर्मचारी कार्यरत है और साढ़े चार लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जनवरी 2024 से DA और DR न मिलने से हर महीने करीब 620 से 5640 रुपए तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी तरफ सरकार ने जनवरी 2024 से कर्मचारियों को DA न देकर 8 महीने में करीब 800 करोड़ रुपए बचा लिए हैं।

इतने महीनों से नहीं बढ़ा महंगाई भत्ता

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी का कहना है कि महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रह ही है। इसके बावजूद 8 महीन से प्रदेश के कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता/राहत नहीं दी गई है।

Advertisment

मध्य प्रदेश के कर्मचारी केंद्र के कर्मचारियों से 4 प्रतिशत पीछे हैं। महंगाई का सामना करने के लिए ही महंगाई भत्ता दिया जाता है, लेकिन फिर भी एमपी के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 8 महीनों से नहीं बढ़ा है।

https://twitter.com/Umashan53262772/status/1824298504556073398

साल में दो बार नहीं बढ़ाया DA

आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को साल में 2 बार बढ़ाया जाता है। जनवरी और जुलाई के महीने में DA में वृद्धि की जाती है। लेकिन, एमपी में इस साल मार्च के महीने में जो DA बढ़ाया गया था वो जनवरी में बढ़ाया जाना था। वहीं जुलाई में भी महंगाई भत्ते को बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया। यही वजह है कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों ने इसे लेकर अपनी मांग तेज कर दी है।

महंगाई बढ़ रही, लेकिनभत्ता नहीं

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी का कहना है कि प्रेदश में महंगाई लगातार बढ़ रही है, लेकिन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अभी तक नहीं मिला। एमपी सरकार को भी केंद्र सरकार की तरह जनवरी 2024 से DA और DR में 4% वृद्धि करना चाहिए।

Advertisment

DA-Hike-in-MP<br />

जनवरी तक कई कर्मचारी रिटायर्ड हो जाएंगे, जिन्हें महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाने से काफी नुकसान होगा। हमने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बढ़ती महंगाई को देखते हुए सामना करने के लिए जनवरी 2024 से DA/DR में वृद्धि कर कार्यरत और सेवानिवृत कर्मचारी को आर्थिक मजबूती दिए जाने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें: MP की अपेक्स बैंक की वेबसाइट हैक: हैकर ने किया रजाकार शब्द का इस्तेमाल, क्या बांग्लादेश से कोई कनेक्शन

hindi news bhopal news mp government MP news Madhya Pradesh government एमपी सरकार मध्य प्रदेश सरकार एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर da hike in mp mp employee dearness allowance mp government employee government employees' demand from cm employees' demand from cm mohan एमपी कर्मचारी महंगाई भत्ता एमपी सरकारी कर्मचारी सरकारी कर्मचरियों की सीएम से मांग सीएम मोहन से कर्मचारियों की मांग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें