DA Hike In Diwali: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिवाली और भी रोशन हो सकती है और उनकी सैलरी में इजाफा देखने को मिल सकता है। दरअसल, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) का तोहफा दे सकती है।
इतना हो जाएगा महंगाई भत्ता!
केंद सरकार अगर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा (4% DA Hike) करती है, तो फिर ये वर्तमान के 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी पर पहुंच जाएगा। DA में बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में भी उछाल देखने को मिलेगा।
साल में दो बार होता है DA में संशोधन
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में सरकार साल में दो बार संशोधन करती है। जिसका लाभ उन्हें पहली जनवरी और पहली जुलाई से दिया जाता है। साल 2023 के लिए सरकार ने पहला संशोधन करते हुए 24 मार्च, 2023 को ऐलान किया था और इसके बाद बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 1 जनवरी, 2023 से मिल रहा है।
तब केंद्र ने कर्मचारियों मिलने वाले 38 फीसदी डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया था। अब अगर दिवाली पर सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है, तो फिर कर्मचारियों को इसका लाभ 1 जुलाई 2023 से दिया जाएगा।
इस आधार पर होता है फैसला
कर्मचारी लगातार 4 फीसदी DA Hike की मांग कर रहे हैं और मीडिया रिपोर्ट्स में भी महंगाई भत्ते में 3-4 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। डीए कर्मचारियों की सैलरी का अहम पार्ट होता है और इसमें इजाफे का सीधा असर कर्मचारियों के हाथ में आने वाली सैलरी पर पड़ता है।
आपको बता दें कि महंगाई दर (Inflation Rate) को देखते हुए सरकार कर्मचारियों की डीए में बढ़ोतरी का फैसला करती है। महंगाई जितनी ज्यादा, कर्मचारियों के डीए में उतनी अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद।
ये भी पढ़ें:
Batla House Encounter: आरिज खान की फांसी की सजा को उम्रकैद में किया तब्दील, जानें क्या सुनाया फैसला
Navratri Recipe: मां शैलपुत्री के भोग के लिए घर पर ऐसे बनाए कलाकंद, ये रहा बेहद आसान तरीका
Central Government, Central Government Employees, DA hike for central government employees, Central govt employees, DA news for central government employees, central govt DA, DA hike central government, DA Hike In Diwali, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी, डीए समाचार केंद्र सरकार, केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए समाचार, केंद्रीय सरकार डीए, डीए बढ़ोतरी केंद्र सरकार, दिवाली में डीए में बढ़ोतरी