Advertisment

DA Hike for Employees: होली से पहले कर्मचारियों को मिली खुशखबरी ! 6 फीसदी महंगाई भत्ता देने ने की घोषणा

होली से पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को तोहफा दिया है जिसके साथ ही 6 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है।

author-image
Bansal News
DA Hike for Employees:  होली से पहले कर्मचारियों को मिली खुशखबरी ! 6 फीसदी महंगाई भत्ता देने ने की घोषणा

DA Hike for Employees: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर होली से पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को तोहफा दिया है जिसके साथ ही 6 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि, इसके लिए सरकार ने राहत देने का नोटिफिकेशन जारी किया है।

Advertisment

पश्चिम बंगाल सरकार का तोहफा

आपको बताते चलें कि, पश्चिम बंगाल सरकार ने बीते दिन शुक्रवार को कर्मचारियों, पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को मूल वेतन में छह प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता (डीए) देने की अधिसूचना जारी की, जो एक मार्च से प्रभावी होगा. यह बढ़ोतरी छठवें वेतन आयोग के तहत किया गया है. सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक, डीए में 6 फीसदी की बढ़ोतरी दिसंबर 2020 में घोषित कुल तीन फीसदी और 2021 के जनवरी में घोषित 3 फीसदी के कारण है।

जाने कैसे होगी महंगाई भत्ता की गणना

आपको बताते चलें कि, पश्चिम बंगाल राज्य में किस प्रकार से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलेगा। इसकी जानकारी लेकर चले तो, डीए का कैलकुलेशन संशोधित बेसिक वेतन और गैर भत्ता के मुताबिक ही किया जाएगा. अगर दूसरा कोई भत्ता नहीं है तो मूल वेतन और डीए पर कैलकुलेशन किया जाएगा. यह बढ़ा हुआ डीए सरकारी सहायता वाले संस्थानों के टीचर्स और अन्य कर्मचारियों के अलावा स्थानीय निकायों के कर्मचारियों पर लागू होगा।

State Government राज्य सरकार employees Central government 7th Pay Commission WEST BENGAL महंगाई भत्ता da hike कर्मचारी employees da hike महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें