जयपुर। DA Hike निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह भत्ता अब चार प्रतिशत बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है।
सीएम गहलोत ने दी खुशखबरी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा,‘‘ ‘त्योहार पर उपहार!’ यह खुशी की बात है कि राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा भेजे चार प्रतिशत महंगाई भत्ता वृद्धि के प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिल गई है।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘अब राजस्थान में महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है।
लाखों कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
इस कदम से आठ लाख से अधिक कर्मचारी व चार लाख से अधिक पेंशन भोगी लाभान्वित होंगे।’’ राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके मद्देनजर राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है।
ये भी पढ़ें
Winter Skin Care Tips: क्या सर्द मौसम में हो रही है आपकी भी स्किन बेजान, आजमायें ये घरेलु नुस्खे
DA Hike, Diwali Gift, Rajasthan News, CM Ashok Gahlot, Government Employee