Advertisment

DA Hike : विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा !

DA Hike : विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा !, DA Hike: Dearness Allowance increased for contractual employees of Electricity Department!

author-image
Bansal News
DA Hike : विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा !

DA Hike मध्य पर्देश के विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। ऐसी जानकारी सोशल मीडिया पर एक आदेश के साथ वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया है कि 20% महंगाई भत्ता के स्थान पर अभ बिजली कंपनी के संविदा कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर नियमित कर्मचारियों की ही तरह 34% कर दिया गया है। हालांकि अब तक इस संबंध में किसी भी प्राकार की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बंसल न्यूज भी विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की पुष्टि नहीं कर रहा है।

Advertisment

publive-image

डीए बढ़ाए जाने वाले आदेश में बताया गया है कि 1 जनवरी 2023 से यह बढ़ाया गया महंगाई भत्ता देय होगा। यहां जानकारी दे दें कि इन दिनों मध्यप्रदेश में मध्य क्षेत्र विद्युत विभाग में लगभग 6 हजार संविदा अधिकारी और कर्मचारी कर्यरत हैं, जो अपनी विभन्न प्रकार की मांगों के साथ हड़ताल करने कि चेतावनी भी सरकार को दे रहें हैं। अब इस बीड डीए बढ़ाए जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि जब तक प्रशासनिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो जाती तब तक इस आदेश को सहीं नहीं माना जा रहा है।

Dearness Allowance dearness allowance news da hike Dearness Allowance Increased dearness allowance latest news dearness allowance news today dearness allowance increase dearness allowance hiked by 3 percent govt hikes dearness allowance arrear calculation for central employees dearness allowance hike for central government employees Dearness Allowance increased for contractual employees of Electricity Department! dearness allowances how to file itr for central government employees increase in Dearness Allowance
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें