Advertisment

DA Hike: दशहरे से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को पीएम मोदी का दिवाली गिफ्ट, 3 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

DA Hike: दशहरे से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को पीएम मोदी का दिवाली गिफ्ट, 3 फीसदी बढ़ गया महंगाई भत्ता da-hike-central--employees-- pensioners-dearness-allowance-increase -diwali-gift modi government hindi news zxc

author-image
Shaurya Verma
DA-Hike-News

DA-Hike-News

DA Hike Cabinet Meeting Decisions:   दिवाली और दशहरा से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी मंजूर कर दी है। इस फैसले के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी माना जा रहा है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1973320609175314861

कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर के बकाया महंगाई भत्ते का भुगतान दिवाली से ठीक पहले अक्टूबर के वेतन के साथ किया जाएगा। इससे उनकी सैलरी में भारी बढ़ोतरी होगी और त्योहारों के अवसर पर वे बड़ी खरीदारी कर सकेंगे।

2025 का दूसरा बड़ा DA Hike

दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA Hike) और महंगाई राहत (DR Hike) में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया गया है। यह साल 2025 में महंगाई भत्ते में दूसरी बड़ी बढ़ोतरी है। सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में संशोधन करती है।

सैलरी में कितना बढ़ा फायदा? 

Advertisment

अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹30,000 है, तो उन्हें प्रति माह ₹900 अतिरिक्त मिलेंगे। वहीं ₹40,000 वेतन वाले कर्मचारियों को प्रति माह ₹1,200 का बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा। तीन महीनों का बकाया जोड़ने पर यह राशि कुल ₹2,700 से ₹3,600 तक होगी, जो त्योहारों के समय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत का बड़ा स्रोत बनेगी।

डीए बढ़ोतरी CPI-IW आंकड़ों पर निर्भर करती है

औद्योगिक श्रमिकों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की दरें अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) द्वारा मापी गई मुद्रास्फीति के आधार पर साल में दो बार, जनवरी और जुलाई में तय की जाती हैं। हालांकि इसका ऐलान अक्सर कुछ देर से होता है, लेकिन बकाया राशि इस देरी की भरपाई कर देती है। यह संशोधन सातवें वेतन आयोग के तहत लागू किया गया है, और जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : REPO Rate: RBI ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, गवर्नर संजय मल्होत्रा ने दी जानकारी

Advertisment
da hike modi cabinet decisions PM Modi cabinet meeting 2025 DA hike for central employees Pensioners allowance increase India MSP increase rabi crops Infrastructure projects India Assam four-lane highway project Elevated highway 35 km India Dalhan production boost scheme Central government decisions 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें