हाइलाइट्स
-
विधानसभा घेराव करेंगे डीएड-बीएड प्रशिक्षित
-
कांग्रेस के समर्थन में किया जाएगा घेराव
-
युवाओं की 33 हजार शिक्षकों की की जाए
CG D.Ed B.Ed Degree Holder Protest: छत्तीसगढ़ में लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे डीएड, बीएड प्रशिक्षितों ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इनकी मांग है कि छत्तीसगढ़ सरकार में शिक्षा मंत्री की घोषणा के अनुसार जल्द ही 33 हजार शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाए।
इसी मांग समेत दो सूत्रीय मांगों को लेकर 22 जुलाई को विधानसभा का घेराव (CG D.Ed B.Ed Degree Holder Protest) डीएड, बीएड प्रशिक्षित युवा करेंगे। इसको लेकर उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से 26 जुलाई तक जारी रहेगा। इस दौरान पांच बैठकें होंगी। यह मानसून सत्र हंगामेदार होने वाला है, क्योंकि विपक्ष कांग्रेस ने भी इसको लेकर जमकर तैयारी की है। अब कांग्रेस के समर्थन में डीएड और बीएड प्रशिक्षितों ने भी मोर्चा खोल दिया है।
मानसून सत्र के पहले दिन करेंगे घेराव
जानकारी मिली है कि डीएड, बीएड प्रशिक्षित विधानसभा का घेराव (CG D.Ed B.Ed Degree Holder Protest) करेंगे। बता दें कि 22 जुलाई को विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत होगी।
इस दौरान पहले दिन ही अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रोटेस्ट करेंगे। डीएड और बीएड की इस मांग के समर्थन में कांग्रेस है। प्रशिक्षितों की पहली मांग शिक्षा मंत्री की घोषणा के अनुसार 33 हजार शिक्षकों की भर्ती और दूसरी मांग आरक्षित वर्ग को 5 फीसदी छूट दी जाए।
ये खबर भी पढ़ें: Road Accident in Raipur: राजधानी में ट्रक-सिटी बस में भिड़ंत; 20 से ज्यादा लोग घायल, ड्राइवर गंभीर सामने आई ये वजह
बृजमोहन अग्रवाल ने किया था ऐलान
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आने के बाद तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव के बाद 33 हजार शिक्षकों की भर्ती (CG D.Ed B.Ed Degree Holder Protest) करने का ऐलान किया था। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया। अब वे सांसद हैं।
इसके चलते उन्होंने छत्तीसगढ़ कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में प्रदेश के युवा बेरोजगारों की चिंता और बढ़ गई है कि यह भर्ती होगी या नहीं, इसको लेकर अब डीएड, बीएडी प्रशिक्षित संघ में भी आक्रोश है।