Advertisment

Cyrus Mistry Death: मिस्त्री की मौत के 2 महीने बाद हुई कार्रवाई, आरोपी अनाहिता पंडोले पर हुआ केस दर्ज

author-image
Bansal News
Cyrus Mistry Death: मिस्त्री की मौत के 2 महीने बाद हुई कार्रवाई, आरोपी अनाहिता पंडोले पर हुआ केस दर्ज

Cyrus Mistry Death: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की कार दुर्घटना में मौत हुए 2 महीने से ज्यादा समय हो चुका है। अब जाकर इस मामले में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई की है। सायरस मिस्त्री की मौत के वक्त गाड़ी चला रही डॉक्टर अनाहिता पंडोले (Anahita Pandole) के खिलाफ मुंबई की पालघर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अनाहिता पंडोले ICU में भर्ती है।

Advertisment

पालघर पुलिस के मुताबिक मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे तभी उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। कार में चार लोग सवार थे। मिस्त्री सहित उनके साथी दोस्त जहांगीर पंडोले  की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी चला रही अनाहिता पंडोले और साथ में आगे वाली सीट पर बैठे उनके पति को गंभीर रूप से घायल हो गए थे।  बता दें कि हादसा 4 सितंबर, 2022  को हुआ था।

लापरवाही से वाहन चलाने के कारण...

पुलिस ने केस दर्ज करने को लेकर कहा, 'रिपोर्ट और जांच के आधार पर यह पाया गया है कि दुर्घटना तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई थी। इसलिए डॉ अनाहिता पंडोले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिसे ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट (MV Act) के अलावा IPC की धारा 304 (ए) 279 और 237 के तहत केस दर्ज किया गया है।

cyrus mistry who is cyrus mistry Anahita Pandole cyrus cyrus mistry accident cyrus mistry education cyrus mistry net worth mistry vs ratan tata tata sons cyrus mistry supreme court what is relation between ratan tata and cyrus mistry why cyrus mistry was sacked why was cyrus mistry r
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें