Advertisment

Cylinder Blast: घर में रखे गैस सिलेंडर में लगी आग, कम से कम चार लोग झुलसे..

Cylinder Blast: घर में रखे गैस सिलेंडर में लगी आग, कम से कम चार लोग झुलसे..Cylinder Blast: Fire broke out in a gas cylinder kept in the house, at least four people were scorched.

author-image
Bansal News
Cylinder Blast: घर में रखे गैस सिलेंडर में लगी आग, कम से कम चार लोग झुलसे..

नई दिल्ली। दिल्ली के नांगलोई इलाके में सोमवार सुबह एक घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से कम से कम चार लोग झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि विभाग को सुबह सात बजकर 26 मिनट पर आग लगने की जानकारी देने के लिए फोन आया और तुरंत ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग में झुलस गए चार लोगों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है और वहां तलाश अभियान अभी जारी है।

Advertisment

इसके साथ ही, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में रविवार सुबह एक इमारत में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने के बाद उसमें विस्फोट होने से 17 लोग झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा आजादपुर के लाल बाग इलाके में हुआ। दमकल विभाग को आग लगने की सूचना सुबह करीब 10 बजे मिली।

अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में अब तक किसी के मरने की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘घटना की सूचना मिलने पर हमने तुरंत दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर रवाना किया, हमें पांच लोगों के झुलसने की सूचना मिली थी।'' पुलिस के अनुसार विस्फोट के कारण पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट की चपेट में आने से कुल 17 लोग झुलस गए।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा, ‘‘आदर्श नगर पुलिस थाने में सुबह करीब 10.08 बजे एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें लालबाग मस्जिद, आजादपुर के पास एक घर में सिलेंडर फटने से आग लगने की घटना की जानकारी मिली। पुलिस को पांच लोगों के घायल होने की जानकारी मिली थी।’’

Advertisment

पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि इस हादसे में 17 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, 16 लोग आंशिक तौर पर झुलसे हैं और उन्हें बीजेआरएम ले जाया गया जबकि गंभीर रूप से झुलसे एक व्यक्ति को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला कि पप्पू कुमार नामक एक व्यक्ति इमारत की तीसरी मंजिल पर अपने घर में गैस सिलेंडर बदल रहा था और इसी दौरान उसका एलपीजी सिलेंडर फट गया और उसके घर की छत और दीवारें गिर गईं। इसकी चपेट में आने से दूसरी मंजिल के चार अन्य मकान भी गिर गए। पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

New Delhi delhi LPG cylinder blast gas cylinder Delhi News gas cylinder blast Cylinder blast cylinder cylinder Blast in Hyderabad DELHI BLAST blast in delhi cylinder blast cctv cylinder blast delhi cylinder blast in delhi cylinder blast video delhi building cylinder blast delhi cylinder blast delhi cylinder blast delhi delhi lpg cylinder blast delhi lpg cylinder explosion delhi mangolpuri gas cylinder delhi shahdara cylinder blast delhi shahdara cylinder blast news gas cylinder blast in ahmedabad lpg cylinder blast lpg cylinder blast at delhi lpg cylinder blast in delhi oxygen cylinder blast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें