Advertisment

Cyclonic Storm: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की आशंका,  NDRF ने की बैठक

author-image
Bansal News
Cyclonic Storm: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की आशंका,  NDRF ने की बैठक

Cyclonic Storm: बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) की बैठक हुई। बैठक में बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवाती तूफान से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई। बता दें कि इस चक्रवात से देश के पूर्व तटीय हिस्से के प्रभावित होने की संभावना जताई गई है।

Advertisment

भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक ने बताया कि उसके पश्चिम-उत्तर/पश्चिम की ओर बढ़ने और शाम तक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बनाने की संभावना है। शाम के बाद उसके पश्चिम-उत्तर/पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और ज्यादा मजबूत होने के साथ ही बुधवार को चक्रवाती तूफान का रूप लेने तथा दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचने की संभावना है।

वहीं इसके 8 दिसंबर को उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तक पहुंचने की संभावना है। आगे भी यह पश्चिम-उत्तर/पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा और अगले 48 घंटों में उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तथा दक्षिण आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ेगा। बता दें कि एनडीआरएफ ने राज्यों के अनुरोध के अनुरुप तमिलनाडु के लिए पांच टीम और पुडुचेरी के लिए तीन टीम उपलब्ध करायी है। बयान में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश के लिए भी टीम तैयार रखी गई है और मांग होते ही उसे उपलब्ध करा दी जाएगी।

Modi Govt bay of bengal #चक्रवाती तूफान Cabinet Secretary Cabinet Secretary Rajiv Gauba cyclonic storm over the Bay of Bengal National Crisis Management Committee NCMC Rajiv Gauba एनसीएमसी बंगाल की खाड़ी राजीव गौबा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें