Advertisment

प्रदेश में दिखा चक्रवाती तूफान 'ताऊ ते' का असर, राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश

प्रदेश में दिखा चक्रवाती तूफान 'ताऊ ते' का असर, राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश

author-image
News Bansal
प्रदेश में दिखा चक्रवाती तूफान 'ताऊ ते' का असर, राजधानी में तेज हवाओं के साथ बारिश

भोपाल: राजधानी में वैरी सीविर साइक्लोनिक स्ट्रॉम (प्रबल तीव्र) चक्रवाती तूफान) ताऊ ते का असर दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले ही प्रदेश में तूफान ताऊ ते के आने की संभावना जताई थी। आज दोपहर से ही भोपाल में बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक दर्ज की गई।

Advertisment

शहर में बीते दिन दोपहर बाद बादल (weather forecast) छाए हुए था जिसके बाद गरज-चमक शुरू हो गई और बीच-बीच में बौछारें पड़ती रही। इस दौरान 25 से 30 किमी की रफ्तार से हवाएं भी चली। साथ ही लोगों को गर्मी से राहत नजर आई।

Live location TaukTae

लोगों को गर्मी से मिली राहत

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में फिलहाल बौछारें और हवाएं चलती रहेंगी। बारिश भी रुक-रुककर होती रहेगी। शहर में शनिवार रात से आने लगे बादलों के असर से रात का तापमान बढ़ गया।

मप्र में ताऊते तूफान को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवात तौकते (जिसे ताऊते भी कहा जा रहा है) को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। इन सबसे मौसम में काफी बदलाव आ रहा है और कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी तूफान की स्थिति बनी हुई है।

Advertisment

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। नरसिंहपुर, सागर, रायसेन, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर में ऑरेंज अलर्ट झाबुआ, धार, रतलाम, शाहजहांपुर, आगर, नीमच, मंदसौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं जबलपुर, शहडोल, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल में होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभाग में येलो अलर्ट जारी किया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें