Advertisment

चक्रवाती तूफान दाना का असर: छत्‍तीसगढ़ में 14 ट्रेनें रद्द; पुरी, सूरत समेत इन राज्‍यों में जाने वाली गाड़ियां कैंसिल

Trains Canceled in CG: छत्‍तीसगढ़ में 15 ट्रेनें रद्द; पुरी, सूरत समेत इन राज्‍यों में जाने वाली गाड़ियां कैंसिल

author-image
Sanjeet Kumar
Trains Canceled in CG

Trains Canceled in CG

Trains Canceled in CG: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से दाना तूफान टकराने वाला है। इस तूफान के 24 अक्‍टूबर को ओडिशा-पश्चिम बंगाल पर टकराने की संभावना है। इसी के चलते इन तटों के क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

वहीं कई ट्रेनें रद्द (Trains Canceled in CG) कर दी गई हैं। इसका असर छत्‍तीसगढ़ में भी हुआ है। जहां रेलवे के द्वारा छत्‍तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

चक्रवाती तूफान का असर छत्‍तीसगढ़ (Trains Canceled in CG) में भी हो रहा है। इसके असर से सबसे पहले रेलवे द्वारा एक साथ 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। इससे रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। रेलवे मंडल बिलासपुर के द्वारा जानकारी दी गई कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द की गई हैं। ये ट्रेनें पुरी, सूरत, अहमदाबाद और अजमेर की ओर जाने वाली ट्रेन हैं।

बस्‍तर में तीन दिन तेज बारिश के आसार

चक्रवाती तूफान दाना का असर बस्‍तर (Trains Canceled in CG) संभाग में सबसे ज्‍यादा रहेगा। जहां तीन दिनों तक तेज बारिश की संभावना भी जताई गई है। इसी के साथ ही तूफान के असर से हीराखंड एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द की गई है।

Advertisment

वाल्‍टेयर रेलमंडल ने 66 ट्रेनों को किया रद्द

इधर चक्रवाती तूफान के चलते वाल्‍टेयर रेलमंडल (Trains Canceled in CG) के द्वारा 66 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों के रद्द होने से देशभर के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं चक्रवाती तूफान 24 अक्‍टूबर को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। इसी के चलते जिन राज्‍यों की ट्रेनें दाना तूफान के असर वाले क्षेत्रों में जाएगी, उन ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

23 से 29 अक्‍टूबर तक ट्रेनें की रद्द

छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर (Trains Canceled in CG) से गुजरने वाली जो 14 ट्रेनें रद्द की गई है। ये ट्रेनें 23 अक्‍टूबर से 29 अक्‍टूबर तक रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों में दो महीने पहले से ही कई यात्रियों ने अपना रिजर्वेशन करा लिया था। इन यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनकी यात्रा को लेकर की जा रही तैयारी पर भी पानी फिर गया।

दिवाली त्‍यौहार पर ट्रेनें रद्द से बढ़ी समस्‍या

31 अक्‍टूबर को देशभर (Trains Canceled in CG) दिवाली मनाई जाएगी। देश के सबसे बड़े दिवाली त्‍यौहार पर लोग अपने घर जा रहे हैं। वहीं भाई दूज पर अपनी बहनों के घर जाने के लिए भी भाइयों ने टिकट बुक करा लिया था। ऐसे में इन ट्रेनों के रद्द होने से कई लोग दिवाली के त्‍यौहार पर अपने घर नहीं जा सकेंगे। वहीं जो यात्री आर्थिक रूप से सक्षम हैं, वे अन्‍य माध्‍यम से अपने गंतव्‍य तक पहुंचने के लिए प्रयास करने लगे हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: सक्‍ती जिले में बड़ा हादसा टला: बच्‍चों से भरी मिनी स्‍कूल बस सोन नदी में गिरी, लोगों ने 15 छात्रों को सुरक्षित निकाला

इन गाड़ियों को किया गया रद्द

गाड़ी संख्या 18478 ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

Advertisment

गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग पुरी एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 09060 ब्रह्मपुर सूरत एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 20824 अजमेर पुरी एक्सप्रेस दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 22973 गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस 22 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 09059 सूरत ब्रह्मपुर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 18425 पुरी दुर्ग एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 20823 पूरी अजमेर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 08475  पुरी-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 25 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: Cyclone Dana: इन 6 राज्यों पर पड़ेगा साइक्लोन दाना का असर, ओडिशा-बंगाल में 348 ट्रेनें रद्द, होटल-स्कूल 3 दिनों तक बंद

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News #cyclonic storm #चक्रवाती तूफान Rain in Bastar trains of Chhattisgarh cancelled Trains canceled in Chhattisgarh Trains Canceled in CG
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें