/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/yaas.jpg)
नई दिल्ली। चक्रवात 'यास' मंगलवार की शाम को भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। अब इसने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में असर दिखाना शुरू कर दिया है। दोनों राज्यों के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। दोनों ही राज्यों के लिए ‘रेड कोडेड’ चेतावनी जारी की गई है। अभी-अभी यास तूफान ओडिशा के भद्रक जिले से टकराया। यहां 120 किलोमीटर प्रति घंटे (kmph) की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग (IMD) ने इसकी पुष्टि की है। बेहद खतरनाक हो चुका यह तूफान दोपहर में ओडिशा के पारादीप और सागर आइलैंड के बीच से गुजरेगा।
#WATCH | Odisha: Strong winds and heavy rain hit Dhamra in Bhadrak district as #CycloneYaas nears landfall.
IMD says that the 'very severe cyclonic storm' is expected to make landfall by noon today with wind speed of 130-140 kmph gusting up to 155 kmph. pic.twitter.com/fveRV5Xfqb— ANI (@ANI) May 26, 2021
ओडिशा, बंगाल के अलावा चक्रवात यास का असर झारखंड, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, अंडमान-निकोबार समेत अन्य कुछ हिस्सों में देखने को मिलेगा। चक्रवात के कारण 6 राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान 'यास' धामरा के पूर्व में 40 किमी और बालासोर के 90 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित है। यहां 130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। मैप में देखिए चक्रवात यास किस तरह आगे बढ़ रहा है।
Sub: Hourly update in association with Yaas
LANDFALL PROCESS started around 0830 hrs IST.
At 0830 hrs IST, located about 40 KM SOUTH-SOUTHEAST OF BALASORE. pic.twitter.com/We7MYWufAo— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 26, 2021
यास का असर पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश पर होने की आशंका है और इसके लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने रिकॉर्ड 115 टीमों को 5 राज्यों में तैनात किया है. NDRF के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि "अभी तक साइक्लोन यास से प्रभावित होने वाले सभी 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 115 टीमों को तैनात किया गया है. इनमें से 52 टीमें ओडिशा में और 45 टीमें पश्चिम बंगाल में तैनात की गई हैं। केन्द्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक और बालासोर जिले हाई रिस्क जोन में हैं
#WATCH | West Bengal: Water from the sea enters residential areas along New Digha Sea Beach in East Midnapore.
Very Severe Cyclonic Storm Yaas centred about 50 km South-Southeast of Balasore (Odisha). Landfall process has commenced around 9 am, says IMD. #CycloneYaaspic.twitter.com/8m667Py8Ec— ANI (@ANI) May 26, 2021
कोलकाता एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद रहेगा
अलर्ट के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम 7:45 बजे तक ऑपरेशन बंद रखने का फैसला किया गया है। साथ ही भारतीय रेलवे ने दक्षिण से कोलकाता के लिए 38 रूट पर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को 29 मई तक के लिए रद्द कर दिया है। वहीं, ईस्टर्न रेलवे ने भी मालदा-बालुरघाट पैसेंजर ट्रेन 26 और 27 मई के लिए रद्द कर दी है।
Rain and gusty winds hit Odisha's Bhadrak district; visuals from Dhamara coastal area #CycloneYaaspic.twitter.com/A63Sn3iCvZ
— ANI (@ANI) May 26, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us