Advertisment

Cyclone Yaas Live: तीव्र चक्रवाती तूफान में बदला ‘यास', तट से टकराया साइक्लोन, तूफान के चलते कोलकाता एयरपोर्ट बंद

Cyclone Yaas Live: तीव्र चक्रवाती तूफान में बदला ‘यास', तट से टकराया साइक्लोन, तूफान के चलते कोलकाता एयरपोर्ट बंद , Cyclone Yaas changed into a cyclonic storm Kolkata airport closed due to storm

author-image
Shreya Bhatia
Cyclone Yaas Live: तीव्र चक्रवाती तूफान में बदला ‘यास', तट से टकराया साइक्लोन, तूफान के चलते कोलकाता एयरपोर्ट बंद

नई दिल्ली। चक्रवात 'यास' मंगलवार की शाम को भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। अब इसने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में असर दिखाना शुरू कर दिया है। दोनों राज्यों के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। दोनों ही राज्यों के लिए ‘रेड कोडेड’ चेतावनी जारी की गई है। अभी-अभी यास तूफान ओडिशा के भद्रक जिले से टकराया। यहां 120 किलोमीटर प्रति घंटे (kmph) की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग (IMD) ने इसकी पुष्टि की है। बेहद खतरनाक हो चुका यह तूफान दोपहर में ओडिशा के पारादीप और सागर आइलैंड के बीच से गुजरेगा।

Advertisment

ओडिशा, बंगाल के अलावा चक्रवात यास का असर झारखंड, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, अंडमान-निकोबार समेत अन्य कुछ हिस्सों में देखने को मिलेगा।  चक्रवात के कारण 6 राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान 'यास' धामरा के पूर्व में 40 किमी और बालासोर के 90 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित है। यहां 130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। मैप में देखिए चक्रवात यास किस तरह आगे बढ़ रहा है।

Advertisment

यास का असर पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश पर होने की आशंका है और इसके लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने रिकॉर्ड 115 टीमों को 5 राज्यों में तैनात किया है. NDRF के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि "अभी तक साइक्लोन यास से प्रभावित होने वाले सभी 5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 115 टीमों को तैनात किया गया है. इनमें से 52 टीमें ओडिशा में और 45 टीमें पश्चिम बंगाल में तैनात की गई हैं। केन्द्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक और बालासोर जिले हाई रिस्क जोन में हैं

कोलकाता एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद रहेगा
अलर्ट के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम 7:45 बजे तक ऑपरेशन बंद रखने का फैसला किया गया है। साथ ही भारतीय रेलवे ने दक्षिण से कोलकाता के लिए 38 रूट पर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को 29 मई तक के लिए रद्द कर दिया है। वहीं, ईस्टर्न रेलवे ने भी मालदा-बालुरघाट पैसेंजर ट्रेन 26 और 27 मई के लिए रद्द कर दी है।

Advertisment

Advertisment
चैनल से जुड़ें