नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अरब सागर में उठा चक्रवात ‘तेज’ रविवार को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया और यह यमन-ओमान तटों की ओर बढ़ रहा है। आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर को दोपहर के आसपास अल गैदाह (यमन) तथा सलालाह (ओमान) के बीच यमन-ओमान तटों को पार करने का अनुमान है।
बयान में ये कहा गया
भीषण चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटे से लेकर 140 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इसने एक बयान में कहा, ‘‘भीषण चक्रवाती तूफान ‘तेज’ अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। रविवार सुबह 8:30 बजे यह सोकोट्रा (यमन) से लगभग 160 किमी पूर्व-दक्षिण, सलालाह (ओमान) से 540 किमी दक्षिण-पूर्व और अल ग़ैदाह (यमन) से 550 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था।
आईएमडी ने यह भी कहा कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव सोमवार सुबह तक और अधिक तीव्र होकर गहरे दबाव में बदल सकता है। बयान में कहा गया कि इसके बाद अगले तीन दिन में बांग्लादेश और पास के पश्चिम बंगाल तटों तथा उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है।
The Very Severe Cyclonic Storm “Tej” (pronounced as Tej) over westcentral & adjoining southwest Arabian intensified into an Extremely Esevere Cyclonic Storm.#CycloneTEJ #WeatherUpdate #StaySafe@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/Dzxg2QbCDN
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 22, 2023
भारत पर क्या पड़ेगा असर?
वहीं, स्काईमेट वेदर के मुताबिक, ज्यादातर मॉडल संकेत दे रहे हैं कि तेज साइक्लोन यमन-ओमान के कोस्ट की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि भारत के राज्यों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि साइक्लोन तेज वेस्ट-नॉर्थ और वेस्ट की ओर बढ़ेगा। इस वजह से गुजरात के लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
Cyclone Tej expected to transform into Very Severe Cyclonic Storm before noon today: IMD
Read @ANI Story | https://t.co/sKsw17perZ#CycloneTej #IMD #arabiansea pic.twitter.com/AA5WxKX68L
— ANI Digital (@ani_digital) October 22, 2023
Daily weather briefing (English) 22.10.2023#imd #monsoon #Kerala #Tamilnadu #bayofBengal #nagaland #manipur #mizoram #Tripura #Assam #Meghalaya #CycloneTej
YouTube : https://t.co/4hbr5YS2Ac
Facebook : https://t.co/S6S4EGRUlH@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/zpoqexfXdE— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 22, 2023
ये भी पढ़ें:
Priyanka Gandhi Visit MP: प्रियंका गाँधी का एक बार फिर एमपी दौरा, छतरपुर में करेंगी जनसभा
Earthquake in Nepal: नेपाल में भूकंप के तेज झटके, बिहार के कई जिलों में भी दिखा असर
Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में क्यों धंस रही है जमीन, कई इलाकों की स्थिति खतरनाक
Delhi Floods: NGT ने यमुना के डूब क्षेत्र पर अतिक्रमण को लेकर बनाया पैनल, पढ़ें पूरी खबर