/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Cyclone-Biparjoy-Effect-गुजरात-राजस्थान-के-बाद-अब-मध्यप्रदेश-में-बिपरजॉय-तूफान-का-असर.jpg)
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अरब सागर में उठा चक्रवात ‘तेज’ रविवार को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया और यह यमन-ओमान तटों की ओर बढ़ रहा है। आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर को दोपहर के आसपास अल गैदाह (यमन) तथा सलालाह (ओमान) के बीच यमन-ओमान तटों को पार करने का अनुमान है।
बयान में ये कहा गया
भीषण चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटे से लेकर 140 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इसने एक बयान में कहा, ‘‘भीषण चक्रवाती तूफान ‘तेज’ अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। रविवार सुबह 8:30 बजे यह सोकोट्रा (यमन) से लगभग 160 किमी पूर्व-दक्षिण, सलालाह (ओमान) से 540 किमी दक्षिण-पूर्व और अल ग़ैदाह (यमन) से 550 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था।
आईएमडी ने यह भी कहा कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव सोमवार सुबह तक और अधिक तीव्र होकर गहरे दबाव में बदल सकता है। बयान में कहा गया कि इसके बाद अगले तीन दिन में बांग्लादेश और पास के पश्चिम बंगाल तटों तथा उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है।
https://twitter.com/Indiametdept/status/1716027270165569699
भारत पर क्या पड़ेगा असर?
वहीं, स्काईमेट वेदर के मुताबिक, ज्यादातर मॉडल संकेत दे रहे हैं कि तेज साइक्लोन यमन-ओमान के कोस्ट की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि भारत के राज्यों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि साइक्लोन तेज वेस्ट-नॉर्थ और वेस्ट की ओर बढ़ेगा। इस वजह से गुजरात के लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
https://twitter.com/ani_digital/status/1715896585463246912
https://twitter.com/Indiametdept/status/1716035564573741196
ये भी पढ़ें:
Priyanka Gandhi Visit MP: प्रियंका गाँधी का एक बार फिर एमपी दौरा, छतरपुर में करेंगी जनसभा
Earthquake in Nepal: नेपाल में भूकंप के तेज झटके, बिहार के कई जिलों में भी दिखा असर
Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में क्यों धंस रही है जमीन, कई इलाकों की स्थिति खतरनाक
Delhi Floods: NGT ने यमुना के डूब क्षेत्र पर अतिक्रमण को लेकर बनाया पैनल, पढ़ें पूरी खबर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें