Advertisment

Cyclone Mocha: गंभीर चक्रवाती तूफान मचाएगा भयंकर तबाही ! 13 मई को पहुंचेगा चरम सीमा

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र बुधवार रात को चक्रवाती तूफान ‘मोका’ में बदल गया।

author-image
Bansal News
Cyclone Mocha:  गंभीर चक्रवाती तूफान मचाएगा भयंकर तबाही ! 13 मई को पहुंचेगा चरम सीमा

कोलकाता।  Cyclone Mocha  बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र बुधवार रात को चक्रवाती तूफान ‘मोका’ में बदल गया और इसके कारण बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और म्यांमा में सित्त्वे के बीच बारिश होने की संभावना है।

Advertisment

भारी बारिश की संभावना

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार की सुबह यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि ‘मोका’ के कारण अंडमान में भारी बारिश होने की संभावना है।भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे चक्रवाती तूफान पोर्ट ब्लेयर के 510 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था। उसने बताया कि इस तूफान के आज रात गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है। विभाग ने कहा, ‘‘यह 13 मई की शाम को अपने चरम पर पहुंचेगा और फिर इसके 14 मई की सुबह से थोड़ा कमजोर होने की संभावना है।

120-130 प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा 

’’विभाग ने बताया कि इस तूफान के कॉक्स बाजार और क्यॉकप्यू के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमा के तटों को 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पार करने की संभावना है।

Weather Alert imd alert big breaking Cyclone Mocha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें