पश्चिम बंगाल। Cyclone Mocha High Alert इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर चक्रवाती तूफान मोका ( Cyclone Mocha) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके आज 12 मई को फिर बढ़ने के अनुमान है। वही पर भारतीय मौसम विभाग ने तूफान के बांग्लादेश-म्यांमार तट की ओर जाने का अनुमान जारी किया है।
पढ़ें ये खबर International Nurses Day: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, जानें इस खास दिन का इतिहास और थीम
जानिए मौसम विभाग की जानकारी
यहां पर भारतीय मौसम विभाग ( IMD) ने जानकारी देते हुए कहा कि, बीते गुरूवार को शाम 5 बजकर 30 मिनट पर यह तूफान गंभीर हो गया तो वहीं पर शुक्रवार सुबह को तूफान की तीव्रता और बढ़ जाएगी। इस दौरान 135 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। IMD ने तूफान के बांग्लादेश-म्यांमार तट की ओर जाने का अनुमान लगाया है।
पढ़ें ये खबर Bhopal Route Divert: लाल परेड मैदान के आसपास आज बदला रहेगा ट्रैफिक, ये है कारण
13 मई को भारी बारिश की संभावना
आपको बताते चले कि, चक्रवात मोका की बात की जाए तो, बीते दिन शनिवार (13 मई) को गंभीर तूफान की वजह से त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है। वहीं पर रविवार को नगालैंड, मणिपुर और साउथ असम में कई जगहों पर बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल में NDRF की 8 टीमें और 200 बचावकर्मी तैनात किए गए हैं। 100 बचावकर्मियों को रिजर्व में रखा गया है। मौसम विभाग की माने तो, रविवार यानि की 14 मई को तूफान उत्तर-उत्तरपूर्व में मुड़ जाएगा। तूफान के बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और म्यांमार के सित्तवे शहर के बीच लैंडफॉल करने की उम्मीद है। इस दौरान 175 किमी/घंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी।
Very Severe Cyclonic storm (#VSCS) #Mocha over central Bay of Bengal adjoining Southeast Bay of Bengal#MochaCyclone #CycloneMocha
Source: @CIRA_CSU pic.twitter.com/PsAhjfDAzy
— Meteorological Centre, Bhubaneswar (@mcbbsr) May 12, 2023
पढ़ें ये खबरDipika Kakar Viral Photo With Baby: क्या आ गया सिमर का नन्हा बेबी ? सोशल मीडिया पर जमकर वायरल तस्वीर
जानिए कैसे आया साइक्लोन मोका
यहां पर साइक्लोन मोका की बात की जाए तो, इसका नाम यमन देश ने तय किया है। लाल सागर से लगे यमन के तटीय शहर मोका या मुखा ने 500 साल पहले दुनिया के सामने मोका कॉफी पेश की थी।