भुवनेश्वर। दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि मौसम प्रणाली के शुरू में उत्तर-पश्चिमोत्तर की ओर 12 मई की सुबह तक और बाद में बांग्लादेश-म्यांमा तटों की ओर बढ़ने की उम्मीद है। विभाग ने कहा कि मछुआरों और छोटे जहाजों, नौकाओं व ट्रॉलर संचालकों को सलाह दी जाती है कि मंगलवार से दक्षिण-पूर्व और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी में नहीं जाएं। मौसम कार्यालय ने बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी और उत्तर अंडमान सागर में मौजूद लोगों से भी दिन के दौरान ही लौट आने के लिए कहा है।
Robot Snake-Earthworm: अब सांप जैसा रोबोट करेगा अंतरिक्ष का काम ! NASA खुद कर रहा ये तैयारी
10 मई को आएगा चक्रवात तूफान
आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, “दक्षिण-पूर्व खाड़ी और बंगाल और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज शाम तक एक दबाव में बदल सकता है और इसके बाद 10 मई को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी व अंडमान सागर के आस-पास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती तूफान बन सकता है।”